कटनी। जिले में एक माह पहले खरीदी केंद्र में धान बेचने वाले किसानों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. बरही तहसील क्षेत्र के करेला धान खरीदी केंद्र में 16 जनवरी को धान की तौल करवाने वाले किसान आज भी अपनी मेहनत की कमाई पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. बताया जा रहा है कि, केंद्र प्रभारी ने धान खरीदी का व्यौरा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है, जिसकी वजह से किसानों के पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे सैकड़ों किसानों ने बताया की, उन्होंने बरही तहसील क्षेत्र के करेला धान खरीदी केंद्र में 16 जनवरी को धान की तौल कराई थी, लेकिन अब तक उन्हें पेमेंट नहीं मिला. जिसको लेकर लगातार जिला स्तर के अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वही जनसुनवाई अधिकारी गौरव पुष्प ने बताया की, किसानों ने शिकायत पत्र दिया है, जिसको लेकर जांच कराई जाएगी और किसानों को जल्द न्याय मिलेगा.