कटनी। पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक संघ ने व्यापम के द्वारा ली गई परीक्षा में अतिरिक्त अंक दिए जाने की मांग की है ताकि उनकी सेवा का उन्हें मोल मिल सके. संघ ऐसी ही अन्य मांगो को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
अतिथि शिक्षकों के मुताबिक उनमें से कई ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने उम्र की समय सीमा पार कर ली है. ऐसे में उनके पास दूसरी सरकारी नौकरी का कोई मौका नहीं बचा है. वे लगातार शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं देते रहे हैं, हालांकि इस दरमियान उनकी वेतन की कमी उन्हें खलती रही, लेकिन तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने एक बेहतर रिजल्ट भी दिया है.
इन शिक्षकों ने व्यापम के द्वारा लिए गए एमपी टीईटी 2018 में उन्हें 25 अतिरिक्त अंक दिए जाएं, ताकि सभी अतिथि शिक्षकों को शासकीय नौकरी का लाभ मिल सके. इन अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा कि वे कम वेतन लेने के बावजूद भी उतना ही काम करते थे, जितने शासकीय वेतन लेने के वाले शिक्षक काम कर रहे थे. लिहाजा उन्हें इस त्याग का भी लाभ मिलना चाहिए.