कटनी। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक बुजुर्ग ने महिला सर्जिकल वार्ड के प्रसाधन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.
टीआई ने बताया कि मृत बलवंत गोंड निवासी पानीपत हरियाणा की रहने वाला है. मृतक की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. 16 सितंबर को 7:00 बजे रात में स्वयं आकर भर्ती हुआ था. टीआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी लगी है, उसके मुताबिक बलवंत गोंड किसी ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था. रेलवे अस्पताल से प्राथमिक उपचार करवा कर सरकारी हॉस्पिटल में उपचार कराने पहुंचा था, जहां मंगलवार को उसका शव फांसी के फंदे लटका हुआ मिला.