कटनी। जिले के स्टेट हाईवे 7 पर आज सुबह बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना कुठला थाना क्षेत्र के पठारा मोड़ की है. बस में सवार 5 बच्चों को गंभीर चोट आई हैं.
गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही डॉ सोहनलाल गुप्ता पब्लिक स्कूल की बस तेज रफ्तार में थी. तभी एक साइकिल सवार को बचाने के दौरान वे अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर गई. गनीमत ये रही कि बस खाई में गिरते-गिरते बची. इस घटना में बस में सवार 5 बच्चों को गंभीर और बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल पांचों बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस पूरे मामले में स्कूल संचालक ने पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं दी है. स्कूल संचालक पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं.