ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले नेताओं की तालश जारी

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कटनी जिला प्रशासन ने उनके घर और ऑफिस सहित उनके पड़ोसियों के मकान को सील कर दिया है. ये जिला में कोरोना पॉजिटिव का चौथा मामला है.

corona positive case
कटनी में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:37 AM IST

कटनी। बुधवार की शाम प्रदेश कांग्रेस सचिव फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं आनन-फानन में मिशन चौक स्थित प्रदेश कांग्रेस सचिव के घर और ऑफिस सहित उनके पड़ोसियों के मकान को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. बता दें, ये जिले में कोरोना पॉजिटिव का चौथा मामला है.

कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

सीएमएचओ डॉ एसके निगम ने बताया कि पांच दिन से फिरोज अहमद की तबीयत खराब चल रही थी. इस दौरान उन्हें बुखार था, जिसे ध्यान में रखते हुए 8 जून को कोविड -19 की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था. आईसीएमआर जबलपुर से बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 में उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कटनी : कोरोना को मात देकर घर लौटी 9 साल की बच्ची

डॉ एसके निगम ने बताया कि कि कांग्रेसी नेता फिरोज अहमद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के संपर्क में आए लोगों की सूची लंबी हो सकती है, क्योंकि 29 मई की रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रामेश्वर नीखरा के साथ वे मौजूद थे. इसके अलावा 30 मई को भी साथ में रहे हैं.

कटनी। बुधवार की शाम प्रदेश कांग्रेस सचिव फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं आनन-फानन में मिशन चौक स्थित प्रदेश कांग्रेस सचिव के घर और ऑफिस सहित उनके पड़ोसियों के मकान को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. बता दें, ये जिले में कोरोना पॉजिटिव का चौथा मामला है.

कांग्रेस नेता फिरोज अहमद की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

सीएमएचओ डॉ एसके निगम ने बताया कि पांच दिन से फिरोज अहमद की तबीयत खराब चल रही थी. इस दौरान उन्हें बुखार था, जिसे ध्यान में रखते हुए 8 जून को कोविड -19 की जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया था. आईसीएमआर जबलपुर से बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल स्थित कोविड-19 में उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कटनी : कोरोना को मात देकर घर लौटी 9 साल की बच्ची

डॉ एसके निगम ने बताया कि कि कांग्रेसी नेता फिरोज अहमद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता के संपर्क में आए लोगों की सूची लंबी हो सकती है, क्योंकि 29 मई की रात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, रामेश्वर नीखरा के साथ वे मौजूद थे. इसके अलावा 30 मई को भी साथ में रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.