कटनी। रंगो के पर्व होली का रंग इस साल कोरोना ने फीका कर दिया है. पहले लोग रंग गुलाल खरीदने के लिये बाजारों में बड़ी संख्या में निकलते थे. लेकिन पिछले साल की तुलना में इस साल सीमित लोग बाजार तक पहुंच रहे है. जितने भी लोग बाजार पहुंच रहे हैं उनमें बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है और वह अपनी पसंद के रंग पिचकारी बाजार से खरीदते नजर आ रहे हैं.
कोरोना के कारण बाजारों में नहीं है भीड़
रंग, गुलाल और पिचकारी बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि हर साल होली आने के तीन दिन पहले से ही बाजार में खासी भीड़ देखने को मिलती थी. लेकिन इस बार कोरोनावायरस का असर होने के कारण खरीदी करने वाले की संख्या कम है. व्यापारियों को उम्मीद है कि होलिका दहन से पहले व्यापार में तेजी आ सकती है और लोग बाजार में खरीदी करने निकलेंगे. होली पर्व को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है बाजार में अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कराने पर प्रशासन द्वारा जोर दिया जा रहा है.