कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर पर हुई लूट का मास्टरमांड उन्हीं का नौकर निकला. आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है.
ऐसे हुआ खुलासा-
- पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के कुक दिनेश पटेल को हिरासत में लिया था.
- दिनेश गोलमोल जबाब देकर पुलिस को गुमराह करता रहा.
- कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनेश ने अपने चार साथियों की मदद से लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया.
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम-
- कुक दिनेश पाटिल ने अपने चार साथियों की घर में दाखिल होने में मदद की.
- घर में घुसते ही आरोपियों ने हथियार अड़ाकर मालिक प्रेमराज और कुक दिनेश पटेल के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए.
- आरोपियों ने प्रेमराज पर बेहोश करने वाला कैमिकल छिड़का, पुलिस को दिनेश पर शक न हो इसलिए उस पर भी कैमिकल छिड़का.
- दोनों के बेहोश होते ही आरोपी घर में रखे 11 लाख रूपये लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने नौकर सहित पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 7 लाख कैश, आधार कार्ड और चेक बुक भी बरामद की है. एसपी के मुताबिक वो बाकि के अमाउंट को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं.