कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र में चाका निवासी सीमेंट व्यापारी 2 दिन से लापता था, जिसका शव गुरुवार को आधार काप के खेरवा हार में मिट्टी के नीचे दबा मिला. बताया जा रहा है कि व्यापारी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को दफना दिया गया था. पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
बताया जाता है कि मृतक नरवद उर्फ नरेंद्र सीमेंट का व्यापार करता था. जोकि 16 जून को अचानक लापता हो गया था. उसकी काफी खोजबीन की गई. जब नहीं मिला तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तब पुलिस ने सीमेंट व्यापारी की तलाश शुरु की. इस दौरान पुलिस को कुछ सबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद था. आरोपियों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया था, इसी दौरान विवाद बढ़ा और उसकी हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को दफना दिए. सीएसपी शशिकांत शुक्ला का कहना है कि जांच जारी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.