कटनी (katni)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के जन्मदिन का वीडियो वायरल(video viral) हो रहा है. वीडियो में जिलाध्यक्ष कई कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाते हुए देखे जाते है. पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने जिलाध्यक्ष पर दस रुपये का जुर्माना लगाया है.
जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी के जन्मदिन की पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया. जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी का 12 जून को जन्मदिन था. पार्टी में जिला प्रशासन की जारी गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया. पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है.जिलाध्यक्ष कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़ों पर नाच रहे हैं. .ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन और तहसीलदार ने मृदुल द्विवेदी पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
वीडियो बनाकर दे रहा था सुसाइड की धमकी, पुलिस ने उतारा सारा 'नशा'
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
ईटीवी भारत के खबर को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे ने जांच की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि वायरल वीडियो में रुल ऑफ सिक्स का उल्लंघन पाया गया. मामले में तहसीलदार ने जिलाध्यक्ष पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. वीडियों में शामिल सभी कार्यकर्ताओं को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने निर्देश दिए गए है.