कटनी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश सदमे में है. कटनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. शहर के पूर्व पार्षद पवन यादव ने बताया कि सुषमा स्वराज 1999 में कटनी आईं थी. तब उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर ही उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी.
सुषमा स्वराज एक कुशल वक्ता और प्रभावशाली नेता थीं. पवन ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुषमा जैसी महान नेता के निधन से निःशब्द हूं. उनकी कही गई बातें हमेशा याद रहेंगी.