कटनी । माधव नगर के बहुचर्चित डर्बी होटल और लाल पहाड़ी मामले में अवैध खनन और गरीबों के टपरे हटाए जाने के मामले को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष और विधायक ने अपने विचार दिए हैं. शनिवार को केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर अभियान और प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर बीजेपी ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की है. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि डर्बी होटल को खोलने का काम सही किया गया है. यदि वह गलत तरीके से बनी थी तो, बनने तक जिन अधिकारी और कर्मचारियों ने संरक्षण देकर उसका निर्माण कराया उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
उनका कहना है कि यदि कोई निर्माण हुआ है तो उस पर अब कार्रवाई ठीक नहीं है. वहीं लाल पहाड़ी वाले मामले में अवैध खनन को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए जो भी आरोपी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
दूसरी ओर इसी मामले को लेकर विधायक संदीप जायसवाल का कहना है कि होटल मामले में कागज संबंधी जानकारी नहीं है, यदि किसी अधिकारी ने गलत तरीके से लाभ पहुंचाया है तो वह गलत है, जिसकी जांच कराई जाएगी.
लाल पहाड़ी में अवैध खनन और हटाए गए गरीबों के टपरों के मामले में उनका कहना है कि बारिश के समय किसी भी गरीब को हटाना उचित नहीं है. पहले इस बात का जिला प्रशासन खुलासा करे कि वास्तविक जमीन किसकी है उसी आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर जो कार्रवाई प्रशासन ने की है, वह उचित है और इसको लेकर उन्होंने जांच की बात कही है.