कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अमिता ने बेजुबानों की सेवा करने का बीड़ा उठाया हुआ है. पिछले तीन साल से वो लगातार मवेशियों की सेवा कर रही हैं. अमिता उन घायल मवेशियों के लिए एक मसीहा से कम नहीं हैं, जिन्हें देख कर लोग अनदेखा कर देते हैं. अमिता घायल मवेशियों को उपचार के लिए उन्हें घर ले आती हैं.
खास बात ये है कि अमिता ने एक गौशाला भी बनाई हुई है. गोवंश की सेवा के अलावा वो सिलाई- कढ़ाई और ब्यूटी पार्लर से अपना जीवन चलाती हैं और उन्हीं पैसों से इन मवेशियों की सेवा में खर्च करती हैं.
जानकारी के मुताबिक अमिता एमकॉम पास हैं, लेकिन दिलचस्पी गोसेवा करने में है और ये ही वजह है कि उन्हें मौजूदा वक्त में गोसेवा संघ की अध्यक्ष भी बना दिया गया है. अमिता ने बताया कि उन्होंने एक हजार मवेशियों को रेडियम बेल्ट खुद घर में बनाकर लगा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जिनमें से 800 रेडियम बेल्ट उन्होंने खुद लगाई हैं, जबकि 207 उनके साथ कुछ लोगों ने लगवाने में मदद की है. अमिता का कहना है कि गोवंश को रेडियम बेल्ट लगाने का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा.