ETV Bharat / state

आपराधिक तत्वों के ठिकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर - करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण

प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. सरकारी जमीन पर कब्जाधारीयों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद कर दिया.

JCB of administration goes on illegal encroachment
अवैध अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:50 PM IST

कटनी। प्रदेश भर में सरकार जमीनों पर कब्जे और सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत शहर में भी पुलिस, राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां अपराधी तत्वों के ठिकानों पर जेसीबी चलाई गई. वहीं कुठला थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में करोड़ों रुपए की जमीन पर किए गए कब्जों को हटाया.

अवैध अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
  • 28 अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले में अपराधी तत्वों का ठिकाना रहता था. कोतवाली थाने के साथ कोटला माधव नगर और रंगनाथ नगर थाने के पुलिस बल को लेकर राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. प्रशासन ने क्षेत्र में 28 अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई.

  • सरकार की करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण

कुठला थाना क्षेत्र के चाका बायपास से पहले मुख्य मार्ग पर मुकेश मिश्रा ने एक करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था. मुकेश ने जमीन पर कच्चा-पक्का निर्माण कर ढाबा बना रखा था. तहसीलदार मुनव्वर खान, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के साथ कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, नगर निगम और राजस्व विभाग के अमले ने करोड़ों की जमीन पर जेसीबी चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया. बायपास में टोल टैक्स के पास दिलीप परौहां और राजेश तिवारी ने ढाबा और ट्रांसपोर्ट के ऑफिस बना रखा थे. उस पर भी कार्रवाई करते हुए अमले ने अतिक्रमण हटाया.

  • आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि, आगे भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी. दूसरी ओर सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि जिन स्थानों पर आपराधिक तत्व शरण लेते हैं या अवैध कारोबार करते हैं. उनके भी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई होगी.

कटनी। प्रदेश भर में सरकार जमीनों पर कब्जे और सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत शहर में भी पुलिस, राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कोतवाली थाना क्षेत्र में जहां अपराधी तत्वों के ठिकानों पर जेसीबी चलाई गई. वहीं कुठला थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में करोड़ों रुपए की जमीन पर किए गए कब्जों को हटाया.

अवैध अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
  • 28 अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय मोहल्ले में अपराधी तत्वों का ठिकाना रहता था. कोतवाली थाने के साथ कोटला माधव नगर और रंगनाथ नगर थाने के पुलिस बल को लेकर राजस्व और नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. प्रशासन ने क्षेत्र में 28 अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई.

  • सरकार की करोड़ों की जमीन से हटाया अतिक्रमण

कुठला थाना क्षेत्र के चाका बायपास से पहले मुख्य मार्ग पर मुकेश मिश्रा ने एक करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था. मुकेश ने जमीन पर कच्चा-पक्का निर्माण कर ढाबा बना रखा था. तहसीलदार मुनव्वर खान, सीएसपी शशिकांत शुक्ला के साथ कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, नगर निगम और राजस्व विभाग के अमले ने करोड़ों की जमीन पर जेसीबी चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया. बायपास में टोल टैक्स के पास दिलीप परौहां और राजेश तिवारी ने ढाबा और ट्रांसपोर्ट के ऑफिस बना रखा थे. उस पर भी कार्रवाई करते हुए अमले ने अतिक्रमण हटाया.

  • आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

तहसीलदार मुनव्वर खान ने बताया कि, आगे भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई जारी रहेगी. दूसरी ओर सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि जिन स्थानों पर आपराधिक तत्व शरण लेते हैं या अवैध कारोबार करते हैं. उनके भी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.