ETV Bharat / state

आखिरी दिन भी धान की नहीं हुई तुलाई, धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:07 PM IST

कटनी में एक माह से धान नहीं तौले जाने पर किसानों ने धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है.

action against Paddy Procurement Committee Manager
धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

कटनी। जिले में एक महीने से प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. मंडी परिसर पर रखी धान की आखिरी दिन तक भी तुलाई नहीं हुई है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला धरवारा खरीदी केंद्र का है, जहां 114 किसानों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर शशि भूषण सिंह और सहकारिता आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने मांग की है कि धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए.

धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

इस ज्ञापन में शिकायत की गई कि शिवशंकर दुबे नाम का व्यक्ति गलत तरीके से समिति प्रबंधक के साथ मिलकर व्यापारियों और छोटे किसानों के पैसे लेकर धान तौली,धान रखी रह गई. साथ ही गाली-गलौज करते हुए धान नहीं तौलने की धमकी दी गई.

किसान अमित कुमार गर्ग का कहना है कि इस महीने बीत जाने के बाद भी धान की तौलाई नहीं हो पाई है. 50 क्विंटल धान तौलने के लिए समिति प्रबंधक रमेश पांडे ने 600 रुपये लिए. हालांकि शिवशंकर दुबे वहां ना तो सहायक केंद्र प्रभारी है और ना ही सेल्स मैन के रूप में पदस्थ है. उसके बाद भी उनके द्वारा प्रकिया के दौरान हस्तक्षेप किया गया.

कटनी। जिले में एक महीने से प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. मंडी परिसर पर रखी धान की आखिरी दिन तक भी तुलाई नहीं हुई है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामला धरवारा खरीदी केंद्र का है, जहां 114 किसानों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर शशि भूषण सिंह और सहकारिता आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने मांग की है कि धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए.

धान खरीदी समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

इस ज्ञापन में शिकायत की गई कि शिवशंकर दुबे नाम का व्यक्ति गलत तरीके से समिति प्रबंधक के साथ मिलकर व्यापारियों और छोटे किसानों के पैसे लेकर धान तौली,धान रखी रह गई. साथ ही गाली-गलौज करते हुए धान नहीं तौलने की धमकी दी गई.

किसान अमित कुमार गर्ग का कहना है कि इस महीने बीत जाने के बाद भी धान की तौलाई नहीं हो पाई है. 50 क्विंटल धान तौलने के लिए समिति प्रबंधक रमेश पांडे ने 600 रुपये लिए. हालांकि शिवशंकर दुबे वहां ना तो सहायक केंद्र प्रभारी है और ना ही सेल्स मैन के रूप में पदस्थ है. उसके बाद भी उनके द्वारा प्रकिया के दौरान हस्तक्षेप किया गया.

Intro:कटनी - समिति प्रबंधन की लापरवाही से एक माह से मंडी परिसर में रखी धान,अंतिम तिथि तक नहीं हुई तुलाई और नहीं मिले टोकन - मामला धरवारा खरीदी केंद्र के 114 किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर कलेक्टर और सहकारिता आयुक्त महोदय को दिया ज्ञापन ।




Body:वीओ - जिसमे कहा गया कि समिति प्रबन्धक रमेश पांडेय और उनके सहायक शिवशंकर दुबे द्वारा किसानों से लगातार एक माह से भासिक अभद्रता की गई और अंतिम तिथि पर टोकन का हवाला देकर किसानों कि धान नहीं तोली गई और फिर बाद में टोकन नहीं दिया गया और मंडी से धान उठा लेे जाने के लिए किसानों से कहा गया।Conclusion:फाईनल - आयुक्त महोदय को दी गई शिकायत में किसानों ने कहा कि शिवशंकर दुबे जो की अवैध रूप से समिति प्रबन्धक के साथ मिलकर व्यापारियों और छोटे किसानों से पैसा लेकर उनकी धान तौली गई और जिन किसानों ने पैसा नहीं दिया उनकी धान रखी रह गई और उनके साथ गाली गलौज करते हुए धान ना तोलने कि धमकी दी गई और बाद ने नहीं तोली गई।
सभी किसानों ने समिति प्रबंधक और शिवशंकर दुबे पर ठोस कार्यवाही करते हुए अपनी धान को तोलने का आग्रह किया।

बाईट - अमित कुमार गर्ग - किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.