ETV Bharat / entertainment

WATCH: 1 साल की बच्ची पर चढ़ा 'तौबा-तौबा' का सुरूर, वीडियो देख पिघला विक्की कौशल का दिल - Vicky Kaushal Youngest Fan - VICKY KAUSHAL YOUNGEST FAN

Vicky Kaushal Youngest Fan: विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का पॉपुलर सॉन्ग 'तौबा-तौबा' काफी ट्रेंड में है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'तौबा-तौबा' का क्रेज एक साल की बच्ची में देखने को मिला है. इस वायरल वीडियो पर विक्की कौशल पर प्रतिक्रिया दी है. देखें वायरल वीडियो...

Vicky Kaushal
विक्की कौशल का तौबा-तौबा सॉन्ग (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 1, 2024, 9:54 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म बैड न्यूज जुलाई में रिलीज हुई थी. फिल्म का तौबा-तौबा सॉन्ग काफी लोगों को पसंद आया. यह गाना आज भी ट्रेंड में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'तौबा-तौबा' कहती दिख रही है. इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. अब, इस वीडियो पर फिल्म के एक्टर विक्की कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की यंगेस्ट फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला बच्ची से पूछती है, 'कौन-सा गाना सुनना चाहोगी? इस पर बच्ची अपनी तोतली आवाज में कहती है, 'तौबा-तौबा'. बच्ची के कई ऐसे मोमेंट में दिखाया गया है, जिसमें लिटिल प्रिंसेस गाने का नाम देखी जा सकती है.

एक जगह बच्ची से उसकी मां पूछती है, 'क्या चाहिए बेटू?' रोती हुई बच्ची जिद्द करते हुए कहती है, 'तौबा-तौबा'. बच्ची की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. उसकी क्यूनेस को देख विक्की कौशल भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. 30 सितंबर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी यंगेस्ट फैंस का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में रेड हार्ट और मेल्टी इमोजी के साथ लिखा है, 'हाए'.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

हाल ही में विक्की कौशल अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 अवॉर्ड्स में शाहरुख खान के साथ को-होस्ट के तौर स्टेज साझा किया था. विक्की ने किंग खान के साथ मिलकर ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया. दोनों स्टार ने 'तौबा तौबा', फिल्म डुप्लिकेट का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 2021 की सुपरहिट तेलुगू फिल्म पुष्पा: द राइज के पॉपुलर गाने 'ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा' पर डांस परफॉर्म किया.

आईफा से विक्की ने एसआरके के साथ कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की और इसे एक इमोशनल पोस्ट के साथ जोड़ा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बचपन से ही उन्हें होस्ट करते हुए और स्टेज पर परफॉरमेंस देते हुए देखना. कल रात को स्टेज शेयर करना और उसी जादू का हिस्सा बनना. मैंने कई सपने देखे. शुक्रिया एसआरके सर. आपके जैसा कोई नहीं है और कभी नहीं होगा'.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की नई फिल्म बैड न्यूज जुलाई में रिलीज हुई थी. फिल्म का तौबा-तौबा सॉन्ग काफी लोगों को पसंद आया. यह गाना आज भी ट्रेंड में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'तौबा-तौबा' कहती दिख रही है. इस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. अब, इस वीडियो पर फिल्म के एक्टर विक्की कौशल ने प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की यंगेस्ट फैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला बच्ची से पूछती है, 'कौन-सा गाना सुनना चाहोगी? इस पर बच्ची अपनी तोतली आवाज में कहती है, 'तौबा-तौबा'. बच्ची के कई ऐसे मोमेंट में दिखाया गया है, जिसमें लिटिल प्रिंसेस गाने का नाम देखी जा सकती है.

एक जगह बच्ची से उसकी मां पूछती है, 'क्या चाहिए बेटू?' रोती हुई बच्ची जिद्द करते हुए कहती है, 'तौबा-तौबा'. बच्ची की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है. उसकी क्यूनेस को देख विक्की कौशल भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाए. 30 सितंबर को विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी यंगेस्ट फैंस का वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में रेड हार्ट और मेल्टी इमोजी के साथ लिखा है, 'हाए'.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल की इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram)

हाल ही में विक्की कौशल अबू धाबी में आयोजित आईफा 2024 अवॉर्ड्स में शाहरुख खान के साथ को-होस्ट के तौर स्टेज साझा किया था. विक्की ने किंग खान के साथ मिलकर ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया. दोनों स्टार ने 'तौबा तौबा', फिल्म डुप्लिकेट का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब मेरे सनम' और 2021 की सुपरहिट तेलुगू फिल्म पुष्पा: द राइज के पॉपुलर गाने 'ऊ अंतावा ऊ ऊ अंतावा' पर डांस परफॉर्म किया.

आईफा से विक्की ने एसआरके के साथ कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की और इसे एक इमोशनल पोस्ट के साथ जोड़ा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बचपन से ही उन्हें होस्ट करते हुए और स्टेज पर परफॉरमेंस देते हुए देखना. कल रात को स्टेज शेयर करना और उसी जादू का हिस्सा बनना. मैंने कई सपने देखे. शुक्रिया एसआरके सर. आपके जैसा कोई नहीं है और कभी नहीं होगा'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.