ETV Bharat / state

मारपीट की शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगाया, मुकदमे में फंसाने की दी धमकी - katni news

कटनी में एक पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और हरिजन एक्ट के तहत झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि, जब वो मारपीट की शिकायत करने गया, तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

Farmhouse accused of sabotage
फार्महाउस पर तोड़फोड़ का आरोप
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:14 PM IST

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सागौन गांव स्थित एक फार्म हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इतना ही नहीं, किसान की फसल नष्ट करने के साथ ही उन्होंने खेत में बनी झोपड़ी में भी आग लगा दी. जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ितों ने जब ढीमरखेड़ा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पीड़ितों पर ही हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी देकर वापस भेज दिया. पीड़ितों ने परेशान होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने एसडीओपी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस पर लगाया धमकी देने का आरोप

तिलमन निवासी श्रीकांत बड़गाइया का कहना है कि, वो मंगल नगर कटनी निवासी सुनीता गुप्ता के फार्म हाउस में कर्मचारी हैं. इसके अलावा चार अन्य लोग भी वहां काम करते हैं. श्रीकांत का आरोप है कि, गांव के ही सचिव के रिश्तेदार की सह पर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने फार्म हाउस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी और विरोध करने पर उनको लाठियों से मारकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. पीड़ित का कहना है कि, मामले की जानकारी फार्म हाउस के मालिक को देने के साथ ही कर्मचारियों ने ढीमरखेड़ा पुलिस को शिकायत की. पीड़ितों का आरोप है कि, ढीमरखेड़ा पुलिस ने सुनवाई करने के बजाय उल्टे हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी देकर उन्हें थाने से भगा दिया.

पीड़ित पक्ष ने जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को पूरे मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संदीप मिश्रा से इस पूरे मामले में स्लीमनाबाद एसडीओपी को जांच के लिए निर्देश दिया है. उनका कहना है कि, जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

कटनी। ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सागौन गांव स्थित एक फार्म हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इतना ही नहीं, किसान की फसल नष्ट करने के साथ ही उन्होंने खेत में बनी झोपड़ी में भी आग लगा दी. जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं पीड़ितों ने जब ढीमरखेड़ा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो पीड़ितों पर ही हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी देकर वापस भेज दिया. पीड़ितों ने परेशान होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने एसडीओपी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस पर लगाया धमकी देने का आरोप

तिलमन निवासी श्रीकांत बड़गाइया का कहना है कि, वो मंगल नगर कटनी निवासी सुनीता गुप्ता के फार्म हाउस में कर्मचारी हैं. इसके अलावा चार अन्य लोग भी वहां काम करते हैं. श्रीकांत का आरोप है कि, गांव के ही सचिव के रिश्तेदार की सह पर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने फार्म हाउस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी और विरोध करने पर उनको लाठियों से मारकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए. पीड़ित का कहना है कि, मामले की जानकारी फार्म हाउस के मालिक को देने के साथ ही कर्मचारियों ने ढीमरखेड़ा पुलिस को शिकायत की. पीड़ितों का आरोप है कि, ढीमरखेड़ा पुलिस ने सुनवाई करने के बजाय उल्टे हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने की धमकी देकर उन्हें थाने से भगा दिया.

पीड़ित पक्ष ने जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा को पूरे मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संदीप मिश्रा से इस पूरे मामले में स्लीमनाबाद एसडीओपी को जांच के लिए निर्देश दिया है. उनका कहना है कि, जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.