छिंदवाड़ा। सौसर में रहने वाले एक युवक ने यूटयूब पर बैटरी से बाइक चलने के आइडिया को हकीकत में बदल दिया है. रोशन बागड़े ने यूटयूब की मदद से बैटरी से चलने वाली बाइक तैयार की है. युवक के मुताबिक, मंहगे होते पेट्रोल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यूट्यूब के माध्यम से बैटरी से चलने वाली बाइक का निर्माण कर अपने आसपास के सभी लोगों को चकित कर दिया है. इनोवेशन करने वाले रोशन बागड़े ने बताया कि शुरू से ही कुछ नया करने का मन करता था. मोबाइल पर यूट्यूब में बैटरी से चलने वाली कई बाइकों को देखा, उसके बाद खुद से एक ऐसी बाइक बनाने की ठानी, जो बिना पेट्रोल के चल सके.
ऐसे बनाई बैटरी वाली बाइक
रोशन बागड़े ने बताया कि एक कबाड़ी से पुरानी बाइक खरीदी और उसमें वायरिंग के साथ मोटर और बैट्री 48 वाट की लगाई, दो तीन बार पहले मुश्किल हुई, लेकिन बाद में उसकी योजना सफल हो गई. एक बार 3 घंटे बैट्री चार्ज करने के बाद में बाइक 30 से 35 किलोमीटर चलती है. बैट्री और बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए 4 महीने लग गए हैं.
बैटरी से चलने वाली बाइक बनाने के बाद अच्छा लगा
बैट्री से चलने वाली इस बाइक को लेकर जब रोशन गांव में घूमत है तो बड़ी खुशी के साथ ग्रामीण इस गाड़ी को चलाने की मांग करते हैं. युवक रोशन भविष्य में मॉडिफिकेशन के साथ में बैट्री से चलने वाली गाड़ी बनाने की कोशिश कर रहा है, रोशन के पिता प्रकाश बागड़े ने बताया कि पहले मुझे रोशन के द्वारा बैट्री से गाड़ी बनाने की बात कही गई तो आश्चर्य हुआ, लेकिन यूट्यूब के माध्यम से जब इसने बनाई तो अब फख्र महसूस हो रहा है.
कुछ नया करने का करता था मन
रोशन बागड़े ने बताया कि शुरू से ही कुछ नया करने का मन करता था. मोबाइल पर यूट्यूब पर बैट्री से चलने वाली कई बाइकों को देखा, उसके बाद खुद से बैट्री चलति बाइक बनाने की ठानी, जिस पर 18000 रूपए का खर्चा आया है.