ETV Bharat / state

कटनी में है हादसों वाला ब्रिज! हर बारिश में ढह जाता है एक हिस्सा, लापरवाही किसकी अब तक नहीं हो पाया तय - katni bridge

कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के लमतारा रेलवे फाटक के ऊपर बने ओवर रोड ब्रिज का हिस्सा ढह गया. गनीमत ये रही कि इसकी जद में कोई नहीं आया.

collapsed bridge
ढहा ब्रिज का हिस्सा
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:35 PM IST

कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के लमतारा रेलवे फाटक के ऊपर बने ओवर रोड ब्रिज की एक तरफ की दीवार की मिट्टी और दीवार के सपोर्ट में लगे सीमेंट के ब्लॉग चंद घंटों की बारिश से ढह गए. और पूरा मलबा सड़क में बिखर गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर कुठला थाने की पुलिस बल और एडिशनल एमपी भी पहुँचे और सड़क पर हो रहे आवागमन को रोक दिया.

ढहा ब्रिज का हिस्सा
मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर मध्य प्रदेश के कटनी शहर से शहडोल मार्ग पर लमतरा फाटक के ऊपर बने रोड ओवर ब्रिज की एक तरफ की दीवार ढह गई है. इसकी वजह बारिश की वजह से मिट्टी व उसके सपोर्ट में लगे सीमेंट के ब्लॉक गिर रहे हैं जिसे आवागवन भी प्रभावित हुआ है.

इस घटना के तुरंत बाद जबलपुर और दमोह से उमरिया और शहडोल की ओर आने जाने वाले भारी वाहन पर रोक लगा दी गई है. इस घटना के बाद से इसका सीधा असर सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर और उमरिया की ओर से आने और जाने वाले वाहनों के आवागमन पर पड़ेगा. वही एडीशन एसपी ने यह भी बताया कि जब तक ओवरब्रिज का सुधारकार्य नही होता है, तब तक जबलपुर और दमोह से उमरिया और शहडोल की ओर आने जाने वाले भारी वाहन स्लीमनाबाद - विलायतकला मार्ग से होकर गुजरेंगे.

सतना-रीवा की ओर से उमरिया आने जाने वाले मैहर से बरही और पन्ना से आने वाले वाहन झुकेही से विजयराघवगढ़ होकर आवागमन करेंगे। इसके अलावा कटनी के भारी वाहन भी झुकेही से होकर जाएंगे. जबकि चार पहिया और लाइट वेट वाहनों का आवागमन लमतरा ब्रिज से 200 मीटर दूर स्थित रेल अंडर ब्रिज से किया जाएगा.

इससे पहले भी पिछले साल भी यही ओवर रोड ब्रिज 17 अगस्त की बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ था और कलेक्टर कटनी ने ओवरब्रिज मरम्मत कार्य के साथ रूट चार्ट को भी मंजूरी दी थी. यह पुल हर साल बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन सिर्फ मरम्मत कराने पर जोर दे पूरे मामले को टाल देता है.आज तक इस पुल निर्माण के लिए ठेकेदार पर किसी भी तरह की कार्यवाही नही करता यह समझ मे परे है.

कटनी। कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र के लमतारा रेलवे फाटक के ऊपर बने ओवर रोड ब्रिज की एक तरफ की दीवार की मिट्टी और दीवार के सपोर्ट में लगे सीमेंट के ब्लॉग चंद घंटों की बारिश से ढह गए. और पूरा मलबा सड़क में बिखर गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर कुठला थाने की पुलिस बल और एडिशनल एमपी भी पहुँचे और सड़क पर हो रहे आवागमन को रोक दिया.

ढहा ब्रिज का हिस्सा
मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर मध्य प्रदेश के कटनी शहर से शहडोल मार्ग पर लमतरा फाटक के ऊपर बने रोड ओवर ब्रिज की एक तरफ की दीवार ढह गई है. इसकी वजह बारिश की वजह से मिट्टी व उसके सपोर्ट में लगे सीमेंट के ब्लॉक गिर रहे हैं जिसे आवागवन भी प्रभावित हुआ है.

इस घटना के तुरंत बाद जबलपुर और दमोह से उमरिया और शहडोल की ओर आने जाने वाले भारी वाहन पर रोक लगा दी गई है. इस घटना के बाद से इसका सीधा असर सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर और उमरिया की ओर से आने और जाने वाले वाहनों के आवागमन पर पड़ेगा. वही एडीशन एसपी ने यह भी बताया कि जब तक ओवरब्रिज का सुधारकार्य नही होता है, तब तक जबलपुर और दमोह से उमरिया और शहडोल की ओर आने जाने वाले भारी वाहन स्लीमनाबाद - विलायतकला मार्ग से होकर गुजरेंगे.

सतना-रीवा की ओर से उमरिया आने जाने वाले मैहर से बरही और पन्ना से आने वाले वाहन झुकेही से विजयराघवगढ़ होकर आवागमन करेंगे। इसके अलावा कटनी के भारी वाहन भी झुकेही से होकर जाएंगे. जबकि चार पहिया और लाइट वेट वाहनों का आवागमन लमतरा ब्रिज से 200 मीटर दूर स्थित रेल अंडर ब्रिज से किया जाएगा.

इससे पहले भी पिछले साल भी यही ओवर रोड ब्रिज 17 अगस्त की बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ था और कलेक्टर कटनी ने ओवरब्रिज मरम्मत कार्य के साथ रूट चार्ट को भी मंजूरी दी थी. यह पुल हर साल बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन सिर्फ मरम्मत कराने पर जोर दे पूरे मामले को टाल देता है.आज तक इस पुल निर्माण के लिए ठेकेदार पर किसी भी तरह की कार्यवाही नही करता यह समझ मे परे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.