कटनी। जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत सांधी गांव में लॉकडाउन के दौरान एक नाबालिग की शादी कराई जा रहा थी. जिसकी सूचना मिलते ही महिला बाल विभाग के परियोजना अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने शादी को रुकवाया.
दरअसल, रविवार की शाम अक्षय तृतीया के मौके पर नाबालिग की शादी का प्रबंध किया गया था. जिसमें कुछ लोग शामिल भी हुए. जब इसकी जानकारी परियोजना अधिकारी को सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे. जहां जिस लड़की की शादी हो रही थी, वो नाबालिग पाई गई. जबकि लड़का बालिग है, जो नजदीक के ही गांव हिरवारा कोडिया का रहने वाला है. जिसके बाद दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाह पर रोक लगाई गई.
इसके साथ ही नाबालिग का विवाह करवाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बता दें बड़वारा क्षेत्र में बाल विवाह का यह दूसरा मामला है. जिसे परियोजना अधिकारी द्वारा मौके रोका गया है.