कटनी/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में कोरोना संक्रमित 32 नये मरीज मिले हैं. बीती रात आई रिपोर्ट में 10 और आज सुबह 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 143 हो गई है. कटनी में तीन मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं छिंदवाड़ा में एक ही परिवार को 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दरअसल जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही मरीज रिकवर भी हो रहे हैं. जिले में मिले अब तक कुल मरीजों में से 46 मरीज ठीक होकर हॉस्पिटल से घर लौट चुके हैं, जबकि बाकी मरीजों की इलाज अस्पताल में चल रहा है. छिंदवाड़ा जिले में एक परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है. परासिया के वार्ड 14 में रहने वाले एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.