कटनी। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर लागू लॉकडाउन के चलते जहां भारतीय नागरिक अपने घरों को लौट रहे हैं, वहीं पड़ोसी देश नेपाल के नागरिक भी अपने देश वापस जाने को मजबूर हैं.
भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में चौकीदारी का काम करने वाले नेपालियों ने भी अपने देश की राह पकड़ ली है. तेलंगाना से कारों के माध्यम से नेपाल जा रहे ऐसे ही एक जत्थे का कटनी स्थित बायपास पर मीडिया से सामना हुआ. बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित 70 लोगों का जत्था आर्थिक तंगी के चलते वापस अपने देश नेपाल जा रहा था. इनमें से ज्यादातर लोग भारत में रहकर चौकीदार का काम करते थे.
लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी होने से नेपाल के इन प्रवासियों को अपना पेट पालना मुश्किल हो रहा था, जिससे ये अपने देश वापस लौटने को विवश हैं. इन्होंने तेलंगाना से नेपाल सीमा तक पहुंचने के लिए टैक्सी का सहारा लिया है. इसके लिए ये लोग प्रति व्यक्ति साढ़े चार हजार रुपए किराया भी सभी ने चुकाया.