विदिशा: जिला खेल परिसर में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन 16 मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर दिखा. वहीं, खेल प्रेमियों ने भी रोमांचक मैचों का खूब लुफ्त उठाया. दूसरे दिन के मुकाबले में बालक और बालिका दोनों वर्ग में भोपाल ने बेहतर प्रदर्शन किया और अंक तालिका पर शीर्ष पर रहे.
भोपाल ने सागर को 8-0 से हराया
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भोपाल की टीम ने सागर को कड़ी शिकस्त देते हुए 8-0 से हराया. जिसमें तनिष्क ने 3 गोल, कीर्ति ने 2 गोल, काव्या और सुहानी ने 1-1 गोल किए. वहीं, उज्जैन ने शहडोल को 1-0 से हराया. जबकि ग्वालियर और नर्मदापुरम के बीच का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
बालक वर्ग में भोपाल ने ग्वालियर को 3-0 से हराया. जिसमें आशीष, पुष्पेंद्र और श्रेयश रतूरी का बेहतर प्रदर्शन रहा. वहीं, जनजातीय टीम ने नर्मदापुरम को 2-0 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की. जबकि उज्जैन बनाम सागर और इंदौर बनाम रीवा के मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए.
- भोपाल बना फुटबॉल चैंपियन, नर्मदापुरम को 3-1 से दी मात, जश्न में उछले प्लेयर
- विदिशा में फुटबॉल कंपटीशन, फाइनल मैच में इन टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर
बढ़ रहा है इस फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच
भोपाल की टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया है. 68वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांच बढ़ता जा रहा है. कोच रविकांत नामदेव ने बताया कि "बालक और बालिका वर्ग में कुल 16 मैच हुए. खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. भोपाल की टीम अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रही है. देखना होगा कि अगले दौर में कौन सी टीमें जीत का परचम लहराएंगी." वहीं, मौके पर मौजूद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के असिस्टेंट डायरेक्टर अजय सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया.