कटनी। शहर से 20 मार्च को लापता हुए 6 साल के मासूम बच्चे की तलाश में उसके परिजन जहां अभी तक दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और बच्चे के दोस्तों से पूछताछ में समय गुजार रही है.
दरअसल शहर के संतनगर निवासी स्वर्गी मोहन निषाद कापुत्र 20 मार्च को खेलते-खेलते शाम को अचानक लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो पीड़ित मां ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन 7 दिन बीत गए फिर भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नही लगा. अब लापता मासूम की मां खुद अपने बेटे की तलाश के लिए दूसरे शहर गई है.
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जब कटनी पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना से बात की पहले तो पुलिस अधीक्षक गोल मटोल करती रहीं और आखिरकार उन्हें यह बताया कि हमने एक टीम गठित की है और सीसीटीवी कैमरे में लापता बच्चे की पहचान की कोशिश कर रहे हैं और पूरी टीम पूरी तत्परता से तलाश कर रही है.