कटनी। अर्चना केवल को बहादुरी के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार का इनाम देकर सम्मानित किया है. बता देंं, कि जनवरी महीने में दो बच्चियों को छेड़छाड़ से बचाने में अर्चना केवट की अहम भूमिका रही है.
खास बात यह है कि इस पूरे हादसे में अर्चना को खासी चोट भी आई थी, लेकिन अर्चना ने हार नहीं मानी और दो बच्चियों को बचाते-बचाते उसने आरोपियों को भी हवालात के पीछे पहुंचा दिया था. इसी बात को लेकर अर्चना का मुख्यमंत्री ने स्वागत भी किया. साथ ही उसे सम्मान देने के साथ-साथ उसके भविष्य के लिए बेहतर कामना भी की है.
अर्चना केवट ने इस पूरे घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उसने दो बच्चों की जिंदगी बचा कर यह साबित किया है कि लड़कियां कमजोर नहीं होती है. बस जरूरत है उन्हें इस बात को याद दिलाने की, कि वे जीत सकती है.