कटनी । जिले में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. आज शाम 4 बजे ICMR लैब जबलपुर से मिली 136 सैंपल की रिपोर्ट में 29 लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से ज्यादातर लोग कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर संक्रमित हुए हैं.
जिसमें माधवनगर के 11, गांधीगंज के 2, एक विचाराधीन बंदी, वर्धमान हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स के परिवार के 4 लोग, बरही के 2, उमरियापान के 2, विजयराघवगढ़ के 2, बड़वारा का 1, नर्सिंग होम में भर्ती एक मरीज, कटनी के द्वारका सिटी से 1 पॉजिटिव निकला है. कुल मिलाकर कटनी जिले में 110 केस हो गए हैं. जिसमें 64 एक्टिव केस हैं.
दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान आज शाम 29 कोरोना पॉजिटिव केस की खबर से जिले में हड़कंप की स्थिति है. हालांकि डॉक्टर, मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने का पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं. इनसे संपर्क में आए लोगों को खोजा जा रहा है.