झाबुआ। जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर युवाओं में उत्साह का माहौल है. लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया. जिसके चलते युवाओं में राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. जिसके चलते जिले के युवाओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इसे पूरे प्रदेश में लागू कराने की मांग की.
इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने राजवाड़ा चौक से कलेक्टर कार्यालय तक नारे लगाते हुए रैली निकाली. इन युवाओं का कहना है कि देश में भ्रमजाल फैलाया जा रहा है. यह कानून किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए है.