झाबुआ। शहर से 15 किलोमीटर दूर गुजरात की ओर इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया. अहमदाबाद से सीहोर की ओर जा रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर से 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के नीचे तालाब के रूप में जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली आसपास के गांव के सैकड़ों लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए .
तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ग्रामीणों में मची लूट - mustard oil
झाबुआ के इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर सरसों के तेल से भरा एक टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसके बाद 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के पास जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसी सूचना मिली तो वो तेल लूटने घटना स्थल पहुंच गए.
तेल लूटने पहुंचे ग्रामीण
झाबुआ। शहर से 15 किलोमीटर दूर गुजरात की ओर इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया. अहमदाबाद से सीहोर की ओर जा रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर से 36 हजार लीटर तेल रिस कर सड़क के नीचे तालाब के रूप में जमा हो गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली आसपास के गांव के सैकड़ों लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए .
Intro:झाबुआ : गुरुवार दोपहर झाबुआ से 15 किलोमीटर दूर गुजरात की और इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। अहमदाबाद से सीहोर की ओर जा रहे सरसों के तेल से भरे टैंकर से 36000 लीटर तेल रिस कर सड़क के नीचे तालाब के रूप में जमा हो गया । जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली आसपास के गांव के सैकड़ों लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए । Body:पिटोल चौकी के ग्राम पाच का नाका में यह दुर्घटना हुई , यहां खराब सड़क के कारण टैंकर का केबिन टैंकर से अलग हो गया । टेकर से सड़क किनारे बह रहे तेल को ले जाने के लिए लोगो मे होड़ लग गई । आसपास के गांव के सेकड़ो लोग बाल्टी, घड़ा, केन, और बोतल लेकर तेल के गड्ढे में उतर गए और तेल ले गए । Conclusion:सरसों का कच्चा तेल ले जाने के लिए आसपास गांव के महिलाएं बच्चे और बूढ़े सब तेल लूटते नजर आए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की मगर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस की एक ना सुनी और टैंकर से बाहर है तेल को अपने साथ ले गए ।