झाबुआ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इसे लेकर सेना के जवानों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में झाबुआ के एक जवान ने नेताओं और पीएमओ को ट्वीट कर कश्मीर को लेकर कुछ कदम उठाने की मांग की है.
झाबुआ के पेटलावद में रहने वाले कुशल राठौर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं को ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि कश्मीरी पंडितों को उनका अधिकार दिलाने का सांसदों ने जो वादा किया था, वो कब निभाओगे. ट्वीट के आखिरी में लिखा है 'जय हिंद, जय भारत'.
जवान ने दूसरा ट्वीट किया है कि "अगर सरकार मुझे एक दिन का पीएम बनाती है, तो मेरा वादा है, कश्मीर तो होगा, पर आंतकवाद का नामोनिशान नहीं होगा और कश्मीरी पंडितों को उनके घर छोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देशभर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश है. इसे लेकर सेना के जवान कुशल राठौर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.