ETV Bharat / state

सेना के जवान ने नेताओं और प्रधानमंत्री कार्यालय को किया ट्वीट, 'अपने वादे कब निभाओगे' - झाबुआ

पुलवामा में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर देश के नगारिकों के साथ-साथ सेना के जवानों में भी भारी आक्रोश है.जिसको लेकर झाबुआ के जवान ने देश के सांसदों से कश्मीर को लेकर कुछ करने को कहा है

author img

By

Published : Feb 25, 2019, 12:48 PM IST

झाबुआ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इसे लेकर सेना के जवानों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में झाबुआ के एक जवान ने नेताओं और पीएमओ को ट्वीट कर कश्मीर को लेकर कुछ कदम उठाने की मांग की है.

टवीट
tweet


झाबुआ के पेटलावद में रहने वाले कुशल राठौर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं को ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि कश्मीरी पंडितों को उनका अधिकार दिलाने का सांसदों ने जो वादा किया था, वो कब निभाओगे. ट्वीट के आखिरी में लिखा है 'जय हिंद, जय भारत'.

पीएमओ
pmo


जवान ने दूसरा ट्वीट किया है कि "अगर सरकार मुझे एक दिन का पीएम बनाती है, तो मेरा वादा है, कश्मीर तो होगा, पर आंतकवाद का नामोनिशान नहीं होगा और कश्मीरी पंडितों को उनके घर छोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देशभर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश है. इसे लेकर सेना के जवान कुशल राठौर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.

झाबुआ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. इसे लेकर सेना के जवानों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में झाबुआ के एक जवान ने नेताओं और पीएमओ को ट्वीट कर कश्मीर को लेकर कुछ कदम उठाने की मांग की है.

टवीट
tweet


झाबुआ के पेटलावद में रहने वाले कुशल राठौर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई नेताओं को ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि कश्मीरी पंडितों को उनका अधिकार दिलाने का सांसदों ने जो वादा किया था, वो कब निभाओगे. ट्वीट के आखिरी में लिखा है 'जय हिंद, जय भारत'.

पीएमओ
pmo


जवान ने दूसरा ट्वीट किया है कि "अगर सरकार मुझे एक दिन का पीएम बनाती है, तो मेरा वादा है, कश्मीर तो होगा, पर आंतकवाद का नामोनिशान नहीं होगा और कश्मीरी पंडितों को उनके घर छोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देशभर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश है. इसे लेकर सेना के जवान कुशल राठौर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.


फौजी का पीएमओं को ट्वीट वादा निभाओं 

झाबुआ : पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले को लेकर जहां देषभर में रोष व्याप्त है वहीं सेना के जवानों कें मन में शहीदों की शहादत को लेकर भारी गुस्सा भरा हुआ है। इसी गुस्से का इज़हार झाबुआ जिले के पेटलावाद के एक फौजी ने पीएमओं सहित सेना के वरष्ठि अधिकारीयों को ट्वीट जताया है। पेटलावाद के फौजी कुषल राठौर ने लोकसभा में बैठे सांसदों से उनके द्वारा कष्मीर को लेकर किये गये वादों को पुरा करने का आव्हान किया है। 

कुशल राठौड़ एमपी  एकाउंट से 20 फरवरी सुबह 7.53 बजे जनरल बक्षी , पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान, मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पीआमओ, राहुल गांधी सहित कुछ अन्य लोगों को ट्वीट किया गया जिसमें लिखा ‘‘ कष्मीरी पंडितों को उनका अधिकार दिलाने का एमपी/सांसद/ तुम सभी ने वादा किया था, जाते-जाते नपुसंक कहलाओंगें या वादा निभाओगें। जयह हिंद, जय भारत। इसी दिन सुबह 10.01 मिनिट पर दुसरा ट्वीट भी सेना के जवान ने किया जिसमें लिखा था‘‘ एक दिन का पीएम सरकार मुझे बनाती है तो मेरा वादा है, कष्मीर तो होगा पर आंतकवाद का नाम और निषान भी नहीं होगा, और सुरक्षित कष्मीरी पंडितों को उनके घर छोड़ा जाएगा। सभी अमर शहीदों को मैं दिल से मनम करता हूॅं। 

पुलवामा हमले से देषभर में पाकिस्तान के प्रति आक्रोष है। शरहद पर आंतकीयों और पड़ौसी देष की कायरना हरकत के चलते हमारे देष के वीर सपूत शहीद हो रहे है और इधर राजनैतिक दल इस पर राजनीति करन से बाज नहीं आते। इसी पीड़ा को बया करने के लिए सेना के जवान कुषल राठौड़ ने सोषल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुॅचाने का प्रयास किया है। फिल्हाल ना तो पीएमओं और ना ही अन्य लोगों ने इसका कोई जवाब दिया है। 
 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.