ETV Bharat / state

झाबुआ: चोरों को महंगा पड़ा चोरी करना, ग्रामीणों ने की जमकर धुलाई - खेत पर चोरी,

पेटलावद में किसान के खेत में चोरी करना चोरों को मंहगा पड़ गया. रविवार रात किसान बद्रीलाल के खेत में आरोपी चोरी करने पहुंचे थे, जिन्हें पकड़कर किसानों ने उनकी जमकर पिटाई की.

theft on the farm
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 1:17 PM IST

झाबुआ| पेटलावद में किसान के खेत में चोरी करना चोरों को मंहगा पड़ गया. रविवार रात किसान बद्रीलाल के खेत में आरोपी चोरी करने पहुंचे थे, जिन्हें पकड़कर किसानों ने उनकी जमकर पिटाई की.

theft on the farm

दरअसल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की खेत पर रखवाली कर रहे किसान को भनक लगी, तो उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर चोरी करने आए 2 बदमाशों को पकड़ लिया. चोरों ने खेत पर रखे बैलगाड़ी के दो पहिये, लोहे से बने कई कृषि उपकरणों को टेम्पो में भर लिया था, लेकिन ग्रामीणों के अचानक आ जाने से उनकी योजना असफल हो गई.

ग्रामीणों ने रात 4-5 बजे से इन चोरों को बैलगाड़ी के पहिये से बांधे रखा और जमकर इनकी पिटाई की. चोरी करते रंगेहाथों पकड़े गये चोरों की जानकारी पेटलावद पुलिस को दी गई. सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान से भरे टेम्पो को जब्त कर लिया.

झाबुआ| पेटलावद में किसान के खेत में चोरी करना चोरों को मंहगा पड़ गया. रविवार रात किसान बद्रीलाल के खेत में आरोपी चोरी करने पहुंचे थे, जिन्हें पकड़कर किसानों ने उनकी जमकर पिटाई की.

theft on the farm

दरअसल चोरी करने पहुंचे बदमाशों की खेत पर रखवाली कर रहे किसान को भनक लगी, तो उसने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर चोरी करने आए 2 बदमाशों को पकड़ लिया. चोरों ने खेत पर रखे बैलगाड़ी के दो पहिये, लोहे से बने कई कृषि उपकरणों को टेम्पो में भर लिया था, लेकिन ग्रामीणों के अचानक आ जाने से उनकी योजना असफल हो गई.

ग्रामीणों ने रात 4-5 बजे से इन चोरों को बैलगाड़ी के पहिये से बांधे रखा और जमकर इनकी पिटाई की. चोरी करते रंगेहाथों पकड़े गये चोरों की जानकारी पेटलावद पुलिस को दी गई. सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान से भरे टेम्पो को जब्त कर लिया.


खेत पर चोरी करना पड़ा चोरों को पड़ा मंहगा ,ग्रामीणों ने पकड़कर की धुलाई
झाबुआ : पेटलावाद क्षेत्र के ग्राम कयड़ावद और रामनगर के बीच किसान के खेत पर चोरी करने पहुॅचे चोरों को मंहगा पड़ गया। बीती रात बद्रीलाल अांजना के खेत पर बदमाष मैजीक सवारी टेम्पों लेकर कृषि सामग्री की चोरी करने पहुॅचे थे। खेत पर रखवाली कर रहे किसान को रात में जब कुछ आवाजे आई तो उसने देखा की कुछ लोग खेत से सामान उठा कर ले जा रहे हैं। किसान ने मामले को समझते हुये अपने गांव के लोगों को मोबाईल से सूचना दी ओर ग्रामीणों ने खेत की घेराबंदी कर चोरी करने आये 2 बदमाषों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। चोरों ने खेत पर रखे बैलगाड़ी के दो पहिये लोहे से बने सहित कई कृषि उपकरणों को टेम्पों में भर लिया था किंतु ग्रामीणों के अचानक आ जाने से उनकी योजना असफल हो गई। ग्रामीणों ने रात 4-5 बजे से इन चोरों को बैलगाड़ी के पहिये से बांधे रखा और जमकर इनकी पिटाई की। चोरी करते रंगेहाथों पकड़े गये चारों की जानकारी पेटलावाद पुलिस को दी गई। सुबह 8 बजे पुलिस ने मौके पर पहुच कर 2 चोर सहित चोरी की सामग्री से भरे टेम्पों क्रमांक एमपी 45 टी 0967 को जप्त किया और अपने साथ थाने ले गई । 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.