ETV Bharat / state

भगवान के घर हुई चोरी! मुकुट पर चोरों ने किया हाथ साफ - केशरियानाथ जैन मंदिर में चोरी

झाबुआ में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है की इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की चोर अब भगवान के मंदिरों में भी चोरी करने से नहीं डर रहे. सदर बाजार स्थित केशरियानाथ जैन मंदिर में देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र और भगवान के मुकुट चोरी कर मौके से फरार हो गए.

Theft in Jain temple
जैन मंदिर में चोरी
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 12:22 PM IST

झाबुआ। पुलिस की निष्कियता के चलते जिले में चोरियों की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. कभी किसानों के खेतों से मोटर चोरी, तो कभी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने सदर बाजार स्थित केशरियानाथ जैन मंदिर का मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दान पात्र में रखे चांदी के गहने और हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

जैन मंदिर में चोरी

मंदिर के दान पात्र से नगदी चोरी

घटना का पता सुबह चला जब गांव के लोग मंदिर में आये तो देखा की मंदिर के गेट के ताले टूटे हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले में मंदिर के व्यवस्थापक निर्मल कुमार मांडोत ने बताया कि दान पेटी में लॉकडाउन से दान जमा था, जो हजारों की राशि में जमा था. मंदिर में प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के मुकुट एवं अन्य आभूषणों की भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई.


डॉग स्कॉट और एफएसएल अधिकारी को बुलाया

मंदिर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्कॉट और एफएसएल अधिकारी को बुलाया. अधिकारी मंदिर में अपराधियों के हाथों के निशान एकत्र कर रहे हैं. वहीं डॉग स्कॉट गांव में सर्चिंग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची एसडीओपी ने भी मौका मुआयना किया और वारदात में शामिल लोगों को जल्द पकड़ने की बात कही.


झकनावदा में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदातें

घटना का पता मंदिर के पुजारी को रोज की तरह मंदिर की सफ़ाई के लिए पहुंचने पर लगा. पुजारी ने मंदिर के ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी अन्य समाज जनों सहित झकनावदा चौकी प्रभारी को दी। सूचना के बाद बड़ी संख्या में बसमाज जन एकत्रित हो गए. घटना स्थल पर रायपुरिया टीआई तेजमल पवार डॉग स्कॉट टीम के साथ पहुंचे और मंदिर का पूरा मुआयना किया. पुलिस के डॉग ने गांव की कई गलियों में सर्चिंग की गई मगर अपराधियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

झाबुआ। पुलिस की निष्कियता के चलते जिले में चोरियों की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. कभी किसानों के खेतों से मोटर चोरी, तो कभी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने सदर बाजार स्थित केशरियानाथ जैन मंदिर का मुख्य द्वार के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दान पात्र में रखे चांदी के गहने और हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

जैन मंदिर में चोरी

मंदिर के दान पात्र से नगदी चोरी

घटना का पता सुबह चला जब गांव के लोग मंदिर में आये तो देखा की मंदिर के गेट के ताले टूटे हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस मामले में मंदिर के व्यवस्थापक निर्मल कुमार मांडोत ने बताया कि दान पेटी में लॉकडाउन से दान जमा था, जो हजारों की राशि में जमा था. मंदिर में प्रतिमाओं पर चढ़े चांदी के मुकुट एवं अन्य आभूषणों की भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई.


डॉग स्कॉट और एफएसएल अधिकारी को बुलाया

मंदिर में हुई चोरी की वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्कॉट और एफएसएल अधिकारी को बुलाया. अधिकारी मंदिर में अपराधियों के हाथों के निशान एकत्र कर रहे हैं. वहीं डॉग स्कॉट गांव में सर्चिंग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची एसडीओपी ने भी मौका मुआयना किया और वारदात में शामिल लोगों को जल्द पकड़ने की बात कही.


झकनावदा में लगातार बढ़ रही है चोरी की वारदातें

घटना का पता मंदिर के पुजारी को रोज की तरह मंदिर की सफ़ाई के लिए पहुंचने पर लगा. पुजारी ने मंदिर के ताले टूटे देखे तो घटना की जानकारी अन्य समाज जनों सहित झकनावदा चौकी प्रभारी को दी। सूचना के बाद बड़ी संख्या में बसमाज जन एकत्रित हो गए. घटना स्थल पर रायपुरिया टीआई तेजमल पवार डॉग स्कॉट टीम के साथ पहुंचे और मंदिर का पूरा मुआयना किया. पुलिस के डॉग ने गांव की कई गलियों में सर्चिंग की गई मगर अपराधियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.