झाबुआ। नए साल के शुरूआत में कोहरा ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. कोहरे और ठंड के चलते आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क यातायात के साथ रेल यातायात पर भी कोहरे का असर दिखाई देने लगा है.
जिले में अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री बना हुआ है. पिछले 2 दिनों से जिले में कोहरा और आसमान में छाए बादल लोगों को खूब ठिठुरा रहे है. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग ऊनी वस्त्रों के साथ और अलाव का भी सहारा लेकर ठंड से बचने का जतन करते दिखाई दे रहे हैं. कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट चालू कर धीमी रफ्तार से वाहन चलाना पड़ रहा है.
ठंड के चलते जिले के कई निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी और सरकारी स्कूलों को भी 9:30 बजे बाद लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ठंड और कोहरे के साथ-साथ हवा भी चल रही है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द मौसम के चलते बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं भी बढ़ने लगी है.