झाबुआ। जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर 1 बनाने के लिए नगर पालिका जोर-शोर से तैयारियों में लग गई है. सर्वेक्षण में नपा ने सेल्फी पॉइंट भी बनाया है, जहां लोग फोटो खिंचवाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. यह सब कर के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
नगरपालिका ने कलेक्टर कार्यालय वाले मार्ग पर एक हरियाली वॉल भी बनाई है, जो ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है, बल्कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. नगरपालिका ने छोटे-छोटे गमलों में 2 हजार से ज्यादा रंग-बिरंगे पौधे लगाए हैं, जिसके चलते इसे हरियाली वॉल नाम दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंक ऊपर लाने और शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए लगातार नगरपालिका जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही है.