ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ मुहिम पर बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप, बदले की भावना से कार्रवाई की कही बात - झाबुआ न्यूज

झाबुआ में चल रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम को लेकर बीजेपी के पूर्व नपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धन सिंह बारिया का कहना है कि कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया बदले की भावना से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करवा रहे हैं.

BJP accused of remove encroachment
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बीजेपी ने लगाया आरोप
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 3:23 PM IST

झाबुआ। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को माफिया मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. झाबुआ में जारी कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धन सिंह बारिया ने सरकार पर आरोप लगाया है. धन सिंह बारिया ने कार्रवाई को भेदभाव और पक्षपातपूर्ण बताया है. कार्रवाई के तीसरे दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के मकानों को भी धराशायी कर दिया गया. इसके चलते अब बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने लगे हैं.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बीजेपी ने लगाया आरोप

बता दें कि शहर के किशनपुरी में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि इस दौरान वैध तरीके से रह रहे लोगों के भी मकान गिराए जा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार से मिले पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के कागजात दिखाए गए, लेकिन अधिकारियों ने इन पट्टों को मानने से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता का आरोप है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन लोगों को पट्टा दिया गया था, सरकार उन्हें बेदखल करने पर तुली हुई है, साथ ही इस कार्रवाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाला भी बताया.

भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अतिक्रमण की जद में आ रहे कई लोग रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर के पास अतिक्रमण रुकवाने की गुहार लगाने पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि उनके पास वैध दस्तावेज हैं, बावजूद उन्हें उनके आशियाने तोड़ने का डर सता रहा है. सांसद ने लोगों की शिकायत सुनी और इस मामले में हर जरूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

झाबुआ। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को माफिया मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. झाबुआ में जारी कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धन सिंह बारिया ने सरकार पर आरोप लगाया है. धन सिंह बारिया ने कार्रवाई को भेदभाव और पक्षपातपूर्ण बताया है. कार्रवाई के तीसरे दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के मकानों को भी धराशायी कर दिया गया. इसके चलते अब बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने लगे हैं.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बीजेपी ने लगाया आरोप

बता दें कि शहर के किशनपुरी में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि इस दौरान वैध तरीके से रह रहे लोगों के भी मकान गिराए जा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार से मिले पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के कागजात दिखाए गए, लेकिन अधिकारियों ने इन पट्टों को मानने से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता का आरोप है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन लोगों को पट्टा दिया गया था, सरकार उन्हें बेदखल करने पर तुली हुई है, साथ ही इस कार्रवाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाला भी बताया.

भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अतिक्रमण की जद में आ रहे कई लोग रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर के पास अतिक्रमण रुकवाने की गुहार लगाने पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि उनके पास वैध दस्तावेज हैं, बावजूद उन्हें उनके आशियाने तोड़ने का डर सता रहा है. सांसद ने लोगों की शिकायत सुनी और इस मामले में हर जरूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है.

Intro:झाबुआ : प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को माफिया मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे हैं अतिक्रमण हटाओ मुहिम में अब राजनीतिक रंग गलने लगा है । झाबुआ में जारी अतिक्रमण को लेकर भाजपा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने इसे भेदभाव और पक्षपातपूर्ण बताया है। अतिक्रमण के तीसरे दिन भाजपा नेता के कई कार्यकर्ताओं के मकानों को भी अतिक्रमण की जद में लाकर उन्हें धराशाई कर दिया गया जिसके चलते अब भाजपा नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने लगे हैं।


Body:किशनपुरी में सरकारी जमीनों पर बने अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार से मिले पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें दी गई सहायता के बारे में भी बताया मगर अधिकारियों ने साफ रूप से इन पट्टों को मानने से इनकार कर दिया। भाजपा नेता का आरोप है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन लोगों को पट्टा दिया गया था सरकार उन्हें बेदखल करने पर तुली हुई है, साथ ही इस कार्रवाई को भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाला भी बताया।


Conclusion:भू माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण मुहिम से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है । अतिक्रमण की जद में आ रहे कहीं लोग रतलाम झाबुआ सांसद के पास अतिक्रमण रुकवाने की गुहार लगाने पहुंचे। इन लोगों का बताया कि उनके पास वैध दस्तावेज है बावजूद उन्हें उनके आशियाने तोड़ने का डर सता रहा है । सांसद ने लोगों की शिकायत सुनी और कलेक्टर से इस मामले में हर जरूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
बाइट : धनसिंह बारिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष झाबुआ
कीवर्ड्स
#एमपीझाबुआ#अतिक्रमणमुहिम#सांसदसेगुहार#अतिक्रमण रोकनेकीमांग#राजनीतिकबदला#पक्षपातपूर्णरवैया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.