झाबुआ। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य को माफिया मुक्त करने के लिए चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. झाबुआ में जारी कार्रवाई को लेकर बीजेपी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धन सिंह बारिया ने सरकार पर आरोप लगाया है. धन सिंह बारिया ने कार्रवाई को भेदभाव और पक्षपातपूर्ण बताया है. कार्रवाई के तीसरे दिन बीजेपी कार्यकर्ताओं के मकानों को भी धराशायी कर दिया गया. इसके चलते अब बीजेपी नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने लगे हैं.
बता दें कि शहर के किशनपुरी में प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है. बीजेपी नेता का कहना है कि इस दौरान वैध तरीके से रह रहे लोगों के भी मकान गिराए जा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार से मिले पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के कागजात दिखाए गए, लेकिन अधिकारियों ने इन पट्टों को मानने से इनकार कर दिया. बीजेपी नेता का आरोप है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन लोगों को पट्टा दिया गया था, सरकार उन्हें बेदखल करने पर तुली हुई है, साथ ही इस कार्रवाई को बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने वाला भी बताया.
भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. अतिक्रमण की जद में आ रहे कई लोग रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर के पास अतिक्रमण रुकवाने की गुहार लगाने पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि उनके पास वैध दस्तावेज हैं, बावजूद उन्हें उनके आशियाने तोड़ने का डर सता रहा है. सांसद ने लोगों की शिकायत सुनी और इस मामले में हर जरूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है.