झाबुआ। कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से बंद हुई बसें अब फिर से झाबुआ की सड़कों पर सरपट दौड़ती दिखाई देंगी. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चलने वाली निजी बसों के 121 करोड़ रुपए के टैक्स माफी के बाद बस आपरेटर्स ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी है. हालांकि श्राद्ध पक्ष के चलते अभी प्रदेश में सभी रूटों पर बस सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं. जिसके चलते अभी भी लोगों को अन्य साधनों के सहारे आना-जाना करना पड़ रहा है.
झाबुआ से फिलहाल भोपाल, इंदौर, पिटोल, कल्याणपुरा, मेघनगर आदि रूटों पर सीमित संख्या में बसों का परिचालन शुरू हो गया है. जिन रुटों पर बस सेवा शुरू हुई है. उन रुटों के ग्रामीण यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिली है. अभी जो बस सड़कों पर दौड़ रही हैं, उन्हें सवारियां सीमित संख्या में मिल रही हैं. जिसके चलते उनका डीजल खर्च भी निकलना मुश्किल हो रहा है. कोरोना संक्रमण के डर से बड़ी संख्या में लोग अभी बसों में यात्रा करने से बच रहे हैं. जिसके चलते कुछ लोग निजी वाहनों से भी यात्रा करना सुरक्षित समझ रहे हैं.
झाबुआ में चलने वाली 150 से अधिक निजी यात्री बसें फिलहाल सड़कों पर नहीं उतरी हैं. श्राद्ध पक्ष के बाद ये बसें पूरी क्षमता के साथ सड़कों पर दौड़ेंगी. जिले में पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन के साधन चलने से आम यात्रियों को राहत मिलेगी. बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सुरक्षा मापदंडों पर भी ध्यान देना जरूरी होगा, ताकि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके.