झाबुआ। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी तैयारी में जुट गई है. जहां कांग्रेस अपने कैबिनेट मंत्रियों को झाबुआ में दौरा कराकर इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है, वहीं भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ जमीनी स्तर पर वोटरों को रिझाने में लगी है. जिसके चलते कल झाबुआ में भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए यहां पहुंचेंगे.
रतलाम झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने बचन और कर्मों से जल्दी गिरने वाली है. वहीं उपचुनाव में भाजपा की तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बताने झाबुआ पहुंचेंगे.
बता दें कि इस सीट पर अपना कब्जा जमाने कांग्रेस पहले ही आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों का दौरा झाबुआ में करा चुकी है, वहीं आने वाले 2 दिनों में 2 और प्रदेश सरकार के मंत्री झाबुआ पहुंचेंगे.
वहीं बुधवार को प्रदेश सरकार के नगरी निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत से झाबुआ में सरकारी आयोजनों के बहाने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने आएंगे. तमान मंत्री उप चुनाव के चलते अपनी सरकार की छवि को बचाने में जुट गए हैं.