झाबुआ। कोरोना वायरस से बचाव के लिये भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की हो, मगर आदिवासी बाहुल्य जिले के मेघनगर में इसका खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है. लॉकडाउन होने के बाद भी भारी संख्या में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होने लगी है. पुलिस प्रशासन इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
शहर में लोग जरूरी काम के बहाने एक जगह से दूसरी जगह बिना अनुमति से घूमते नजर आ रहे हैं, बड़ी संख्या में लोग मौज मस्ती के लिए भी शहर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने सिर्फ दिखाने के लिए छह जगह चेकिंग पॉइंट लगाए हैं, यहां पर पुलिस जवानों की तैनाती तो रहती है मगर कोई भी पुलिस अधिकारी गुजरने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश नहीं करता है.