झाबुआ। जिले में 31 मई तक लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक संपूर्ण लॉकडॉउन और कर्फ्यू की घोषणा की गई है. इसके बावजूद लोग देर शाम सड़कों पर घूमकर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं देर रात तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही होने के चलते पुलिस अब रात में भी लोगों पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रही है.
बीती रात जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर भी शहर के अलग-अलग चौराहों पर कोतवाली पुलिस के साथ नजर आए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए हैं, जो बिना वजह बाजारों में घूमकर लॉकडाउन के नियमों का जानबूझकर पालन नहीं कर रहे हैं.
कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार के लॉकडाउन 4.0 के बाद झाबुआ में 31 मई तक शासन के निर्देशों का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार काम करती दिखाई दे रही है. दिन के समय के बाद अब रात में भी पुलिस लॉ डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती दिखाई दे रही है.