झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य दल का आंकलन भी फेल होता दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग का अनुमान था कि जिले में ज्यादा से ज्यादा 513 कोरोना के मरीज मिलेंगे, लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही ये आंकड़ा पार हो गया और 24 अगस्त तक संक्रमितों की संख्या 547 हो गई. वहीं एक हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
जिले की आबादी 10 लाख के करीब है, जिनमें से महज 10238 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं. जिसमें से 550 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, जो सैंपल लिए जा रहे हैं, उसमें से 5 फीसदी लोग संक्रमित मिल रहे हैं. हालांकि, संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी झाबुआ में तेजी से बढ़ रहा है, अब तक 237 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
राणापुर और थांदला में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन परेशान है. इन जगहों पर रोजाना 12 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है, जिसके चलते कोरोना का हॉटस्पाट एरिया बनता जा रहा है. झाबुआ, पेटलावद, रामा और मेघनगर विकास खंड में संक्रमण का असर सीमित दिख रहा है, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने 9020 लोगों को होम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं.