ETV Bharat / state

प्रशासन के रवैये पर भड़के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, नाराजगी जताते हुए बोले- ऐसा जिला पहले नहीं देखा - National Commission Protection Child Rights Jhabua

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने स्थानीय स्तर पर निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में 9वीं क्लास तक के बच्चे सही तरीके से अपना नाम नहीं लिख पा रहे. टीचर्स की ट्रेनिंग की स्थिति खराब है. ये सब स्थितियां इस तरफ इशारा करती है कि, यहां सुधार की आवश्यकता है. (Jhabua Child Rights Bench) (National Commission Protection Child Rights Jhabua) (Priyank Kanungo Visit Jhabua)

Priyank Kanungo National Commission Protection Child Rights Jhabua
प्रियंक कानूनगो, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:11 PM IST

झाबुआ। बच्चों को उनके अधिकार को दिलाने में जिला प्रशासन किस कदर लापरवाह है इसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला. कलेक्ट्रेट में बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित खंडपीठ में अपेक्षाकृत बेहद कम बच्चे पहुंचे. इस स्थिति पर निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भड़क गए. (Priyank Kanungo Visit Jhabua) प्रशासन के रवैए को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपनें की बात कही है. (Jhabua Child Rights Bench) (National Commission Protection Child Rights Jhabua)

प्रियंक कानूनगो, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

प्रशासन की लापरवाही: 18 जुलाई को आयोग से जिला प्रशासन को सूचना दी जा चुकी थी कि, आगामी 10 सितम्बर को बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण के निराकरण के लिए शिविर के साथ खंडपीठ आयोजित की जाएगी. इसके बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दो दिन पहले इसकी सूचना स्कूल और आंगनबाड़ी में भेजी गई थी. आयोग के अध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा कि, प्रशासन नहीं चाहता था कि बच्चे आयोग के सामने अपनी बात रखें. इस मामले में राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. ये संसाधन और समय दोनों की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बरती गई लापरवाही के चलते ही बच्चे आयोग तक नहीं पहुंच पाए हैं.

विवादों में प्रियंक कानूनगो का सिंगरौली दौरा, शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर विवाद

दो महीने बाद लगेगी बेंच: आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बेंच फेल होने की बड़ी वजह संबंधित विभाग में सामंजस्य की कमी होना है. किसी नोडल अधिकारी ने ठीक से निगरानी भी नहीं की. स्थान चयन भी सही नहीं था. अब अगले दो तीन महीने बाद जब जिला प्रशासन समय बताएगा तब दोबारा बेंच लगाई जाएगी. कानूनगो ने कहा, मुझे पूरी अपेक्षा है कि अब प्रशासन इसे गंभीरता से लेगा और आने वाले समय में इन सब चीजों को ठीक करेगा. (Jhabua Child Rights Bench) (National Commission Protection Child Rights Jhabua) (jhabua teachers training)(Priyank Kanungo Visit Jhabua)

झाबुआ। बच्चों को उनके अधिकार को दिलाने में जिला प्रशासन किस कदर लापरवाह है इसका उदाहरण शनिवार को देखने को मिला. कलेक्ट्रेट में बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित खंडपीठ में अपेक्षाकृत बेहद कम बच्चे पहुंचे. इस स्थिति पर निरीक्षण करने पहुंचे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो भड़क गए. (Priyank Kanungo Visit Jhabua) प्रशासन के रवैए को लेकर उन्होंने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपनें की बात कही है. (Jhabua Child Rights Bench) (National Commission Protection Child Rights Jhabua)

प्रियंक कानूनगो, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

प्रशासन की लापरवाही: 18 जुलाई को आयोग से जिला प्रशासन को सूचना दी जा चुकी थी कि, आगामी 10 सितम्बर को बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरण के निराकरण के लिए शिविर के साथ खंडपीठ आयोजित की जाएगी. इसके बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दो दिन पहले इसकी सूचना स्कूल और आंगनबाड़ी में भेजी गई थी. आयोग के अध्यक्ष ने सीधे तौर पर कहा कि, प्रशासन नहीं चाहता था कि बच्चे आयोग के सामने अपनी बात रखें. इस मामले में राज्य सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. ये संसाधन और समय दोनों की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बरती गई लापरवाही के चलते ही बच्चे आयोग तक नहीं पहुंच पाए हैं.

विवादों में प्रियंक कानूनगो का सिंगरौली दौरा, शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने पर विवाद

दो महीने बाद लगेगी बेंच: आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बेंच फेल होने की बड़ी वजह संबंधित विभाग में सामंजस्य की कमी होना है. किसी नोडल अधिकारी ने ठीक से निगरानी भी नहीं की. स्थान चयन भी सही नहीं था. अब अगले दो तीन महीने बाद जब जिला प्रशासन समय बताएगा तब दोबारा बेंच लगाई जाएगी. कानूनगो ने कहा, मुझे पूरी अपेक्षा है कि अब प्रशासन इसे गंभीरता से लेगा और आने वाले समय में इन सब चीजों को ठीक करेगा. (Jhabua Child Rights Bench) (National Commission Protection Child Rights Jhabua) (jhabua teachers training)(Priyank Kanungo Visit Jhabua)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.