झाबुआ। हर दिन मौसम के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. मई के महीने में जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है और गर्म हवाएं लू के थपेड़ों का एहसास कराती हैं, वहां इन दिनों सावन जैसे बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में झाबुआ में बारिश से मौसम ठंडा रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में अगले चार दिन तक हल्की बारिश हो सकती है. ऐसे में फिलहाल पारा चढ़ने की संभावना नहीं है. जिस तरह की मौसम बना हुआ है, उससे बसंत सा एहसास हो रहा है. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है और ठंडी- ठंडी हवाएं राहत दे रही हैं.
तापमान में उतार-चढ़ाव: मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार चढ़ाव बरकरार है. बीते 24 घंटे की बात करें तो अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की कमी आई है. मंगलवार को जहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया था, तो वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. सूरज पूरे समय लुकाछिपी करता रहा.
अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग की मानें तो आसमान में मध्यम घने बादल छाए रहेंगे. इन चार दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग कुल 22 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान लगा रहा है. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हवा पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से चलेगी. हवा की रफ्तार 11 से 14 किमी प्रति घंटा रहेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पूर्वानुमान के अनुसार किस दिन कैसा रहेगा मौसम
- 4 मई: 8 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री, न्यूनतम और तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे. हवा पश्चिम दिशा से चलेगी.
- 5 मई: 4 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम और तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में मध्यम घने बादल छाए रहेंगे. हवा दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलेगी.
- 6 मई: 7 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में मध्यम घने बादल छाए रहेंगे. हवा दक्षिण- पश्चिम दिशा से चलेगी.
- 7 मई: 3 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम और तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में माध्यम घने बादल छाए रहेंगे. हवा पश्चिम दिशा से चलेगी.