ETV Bharat / state

MP Jhabua : CM शिवराज के हेलीपेड के लिए पर्यटन स्थल को कर दिया तहस-नहस, लोगों में रोष - हाथीपावा पर रगे झूले चकरी उखड़वा दी

झाबुआ में सीएम शिवराज के हेलीपैड के लिए जिला प्रशासन ने हाथीपावा पर लगे झूले-चकरी उखड़वा दी हैं. इससे लोगों में रोष व्याप्त है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम के बाद इन्हें स्थापित कर दिया जाएगा, लेकिन ये संभव नहीं लगता.

MP Jhabua Tourist place destroy
हेलीपेड के लिए पर्यटन स्थल को कर दिया तहस नहस
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:02 PM IST

झाबुआ। शिवगंगा संगठन द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ आ रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने हाथीपावा की पहाड़ी पर हेलीपेड तैयार किया है. इसके लिए यहां लगे झूले-चकरी और शेड को ही उखाड़ दिया. हालांकि खुलकर तो कोई कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन हर कोई इस बात से दुखी जरूर है. हाथीपावा मॉर्निंग क्लब ने जरूर ये मांग उठाई है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पुनः सारे इंतजाम नए सिरे से करें. कलेक्टर ने भी कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है और बाद में सारे चीजे यथावत स्थापित कर दी जाएंगी.

शहर का एकमात्र पर्यटन स्थल : गौरतलब है कि हाथीपावा शहर का एक मात्र पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के बीच परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पहाड़ी पर सूर्यास्त दर्शन वाले हिस्से में जन सहयोग से झूले चकरी लगाए गए थे. इसके अलावा एक शेड का भी निर्माण किया गया था, जहां धूप और बारिश से बचते हुए पिकनिक मना सकें. चूंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हलमा कार्यक्रम में सहभागिता करने झाबुआ आ रहे हैं तो सुविधा के लिए प्रशासन ने न केवल वहां हेलीपेड बना दिए, बल्कि झूले-चकरी भी उखाड़ दिए. इन्हें दोबारा स्थापित करना संभव नहीं होगा. क्योंकि हटाने के चक्कर में झूले-चकरी में टूट फूट हो गई है. ऐसे में अब नए झूले चकरी लगाने होंगे. जो शेड लगा था उसे भी इस तरह से काटा गया कि यहां भी नए सिरे से पूरा निर्माण करना होगा.

MP Jhabua Tourist place destroy
हेलीपेड के लिए पर्यटन स्थल को कर दिया तहस नहस

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

तत्कालीन एसपी ने की थी मेहनत : झाबुआ के तत्कालीन एसपी महेश चंद जैन ने हाथीपावा की पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ही प्रशासन, वन विभाग और जनता को साथ में लेकर पहले बंजर पहाड़ी पर एक साथ 8 हजार पौधे लगवाए. वे जब तक झाबुआ में पदस्थ रहे, तब तक पौधों की देखभाल के लिए स्वयं के खर्च से चौकीदार भी नियुक्त किए और पौधों के लिए पानी का भी इंतजाम किया. जिससे बंजर पहाड़ी पर मिनी जंगल तैयार हो गया. यही नहीं, उन्होंने जन सहयोग से झूले चकरी भी स्थापित करवाए ताकि छोटे बच्चे यहां खेल सकें. वर्तमान में हाथीपावा की पहाड़ी पर लगे पौधों की देखभाल का जिम्मा हाथीपावा मॉर्निंग क्लब निभा रहा है. क्लब के सदस्य प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से पौधों के लिए पानी का इंतजाम करते हैं.

झाबुआ। शिवगंगा संगठन द्वारा आयोजित हलमा कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ आ रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए प्रशासन ने हाथीपावा की पहाड़ी पर हेलीपेड तैयार किया है. इसके लिए यहां लगे झूले-चकरी और शेड को ही उखाड़ दिया. हालांकि खुलकर तो कोई कुछ नहीं बोल रहा है, लेकिन हर कोई इस बात से दुखी जरूर है. हाथीपावा मॉर्निंग क्लब ने जरूर ये मांग उठाई है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पुनः सारे इंतजाम नए सिरे से करें. कलेक्टर ने भी कहा है कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है और बाद में सारे चीजे यथावत स्थापित कर दी जाएंगी.

शहर का एकमात्र पर्यटन स्थल : गौरतलब है कि हाथीपावा शहर का एक मात्र पर्यटन स्थल है. यहां बड़ी संख्या में लोग प्रकृति के बीच परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. पहाड़ी पर सूर्यास्त दर्शन वाले हिस्से में जन सहयोग से झूले चकरी लगाए गए थे. इसके अलावा एक शेड का भी निर्माण किया गया था, जहां धूप और बारिश से बचते हुए पिकनिक मना सकें. चूंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हलमा कार्यक्रम में सहभागिता करने झाबुआ आ रहे हैं तो सुविधा के लिए प्रशासन ने न केवल वहां हेलीपेड बना दिए, बल्कि झूले-चकरी भी उखाड़ दिए. इन्हें दोबारा स्थापित करना संभव नहीं होगा. क्योंकि हटाने के चक्कर में झूले-चकरी में टूट फूट हो गई है. ऐसे में अब नए झूले चकरी लगाने होंगे. जो शेड लगा था उसे भी इस तरह से काटा गया कि यहां भी नए सिरे से पूरा निर्माण करना होगा.

MP Jhabua Tourist place destroy
हेलीपेड के लिए पर्यटन स्थल को कर दिया तहस नहस

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

तत्कालीन एसपी ने की थी मेहनत : झाबुआ के तत्कालीन एसपी महेश चंद जैन ने हाथीपावा की पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ही प्रशासन, वन विभाग और जनता को साथ में लेकर पहले बंजर पहाड़ी पर एक साथ 8 हजार पौधे लगवाए. वे जब तक झाबुआ में पदस्थ रहे, तब तक पौधों की देखभाल के लिए स्वयं के खर्च से चौकीदार भी नियुक्त किए और पौधों के लिए पानी का भी इंतजाम किया. जिससे बंजर पहाड़ी पर मिनी जंगल तैयार हो गया. यही नहीं, उन्होंने जन सहयोग से झूले चकरी भी स्थापित करवाए ताकि छोटे बच्चे यहां खेल सकें. वर्तमान में हाथीपावा की पहाड़ी पर लगे पौधों की देखभाल का जिम्मा हाथीपावा मॉर्निंग क्लब निभा रहा है. क्लब के सदस्य प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से पौधों के लिए पानी का इंतजाम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.