झाबुआ। आने वाले दिनों में झाबुआ विधान सभा के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए लगातार प्रदेश सरकार के मंत्रियों के दौरे झाबुआ में करवा रही है. इसी क्रम में रविवार को आदिम जाति कल्याण मंत्री के बाद सोमवार को लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का भी झाबुआ दौरा हुआ.
सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा , गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मुंगेरीलाल जो प्रदेश में सरकार बनाने के हसीन सपने देख रहे हैं, इसमें कोई हर्ज नहीं है.
प्रदेश संगठन को लेकर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने बाला बच्चन का नाम संगठन में आगे बढ़ाया है. बाला बच्चन आदिवासी नेता है और विधानसभा में 30 से अधिक आदिवासी विधायक जीत कर आए हैं. लिहाजा भील जाति के उम्मीदवार को संगठन की बागडोर देना चाहिए. गृह मंत्री रहते हुए बाला बच्चन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. उन्होंने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भाजपा नेताओं की तरह झूठा नहीं हूं. वे कसम राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे पर आज तक नहीं बना पाये.
विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि दान दक्षिणा लेने की प्रक्रिया नहीं चलेगी, सरकार में वह कड़क आदमी हैं और कड़क काम करते हैं. भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के सरकार गिराने पर मानसून के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में मानसून कर्नाटक और गोवा की तरफ से नहीं बल्कि बंगाल की खाड़ी की तरफ से आता है, मंत्री अपना मौसमी ज्ञान सुधारें. मध्यप्रदेश में 5 साल सरकार चलेगी और प्रदेश में अच्छी वर्षा भी होगी.