झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 में नंबर वन बनने के लिए झाबुआ नगर पालिका ने कमर कस ली है. इसके लिए बीते चार महीनों से शहर की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. साथ ही शहर को सुंदर बनाने के लिए जगह-जगह सरकारी दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग बनाई जा रही है.
डोर टू डोर कचरा संग्रहण के साथ-साथ शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर रखे हजारों टन कचरे का रिमिडिएशन किया जा चुका है. ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नगर पालिका ने क्रिकेट का टूर्नामेंट और सहभोज जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उसे गार्डन के रूप में तब्दील कर दिया है. शहर के डिवाइडर पर वृक्षारोपण और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के सहारे शहर को सुंदर बनाने की कवायद की जा रही है. जागो नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों, गलियों और मोहल्लों में सफाई अभियान युद्धस्तर पर किया जा रहा है. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम को झाबुआ साफ और सुंदर दिखाई दे.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में झाबुआ नगर पालिका मध्य प्रदेश में 29वें पायदान पर थी. जबकि इंदौर संभाग में 15वें नंबर पर. इस बार झाबुआ नगर पालिका ने सर्वेक्षण 2020 में सिरमौर बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. नगर पालिका झाबुआ द्वारा किए जा रहे कामों का असर भी शहर में देखने को मिल रहा है. सर्वेक्षण के बहाने शहर के लोगों में भी सफाई के प्रति जागृति आने लगी है और झाबुआ पहले से साफ और सुंदर दिखने लगा है.