झाबुआ। बेरोजगारी के चलते महाराष्ट्र गए झाबुआ और रतलाम जिले के मजदूर पिछले कई दिनों से एक कारखाने में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने अपनी दुर्दशा का एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा है और वापस लाने की गुहार लगाई है. मजदूर पेटलावद विकासखंड के ग्राम मोर और रतलाम जिले के ग्राम भेरूपाड़ा के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक ये सब एक लोहे की एंगल और शीट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते कारखाना बंद होने से इनके सामने रोजगार के साथ-साथ रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
केंद्र सरकार की अनुमति के बाद सभी राज्य अपने श्रमिकों और प्रवासियों की घर वापसी करा रहे हैं. इसी के चलते मलाड़ के मुरबार शाहपुरा की एक फैक्ट्री से मजदूर सरकार और जनप्रतिनिधियों से निकालने की गुहार लगा रहे हैं. इन मजदूरों के साथ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. कोरोना महामारी में डर और रोजगार न होने के चलते अब यह 36 से भी ज्यादा मजदूर अपने घर लौटना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बदहाली की कगार पर, बस चालकों ने लगाई मदद की गुहार
कोरोना के कहर के चलते देश के कई राज्यों में मजदूरी के लिए पलायन पर गए हजारों मजदूर अपने जिले में लौट चुके हैं. उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रमिक महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, गुजरात सहित कई राज्यों में फंसे हैं.