झाबुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा जुबानी हमला बोला है. भूरिया ने कहा कि देश में इन दिनों भाजपा चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों को गलत ढंग से गिरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से मध्यप्रदेश में विधायकों की करोड़ों रुपए में खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराई गई, उसी तरह की हरकत भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में कर रही है.
राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच अनबन के बाद उठे राजनीतिक भूचाल के चलते कांग्रेस को भी राजस्थान में अपनी सरकार अस्थिर होती नजर आ रही है. इसे लेकर कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच सुलह करवाने में जुटे हैं. इधर झाबुआ में आदिवासी नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर पैसों के बल पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है.
भूरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कोरोना संकट काल के दौरान गरीबों की मदद के लिए आए पैसे का उपयोग मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराने में खर्च करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो पैसा राहत के लिए आया था, उसी पैसे से 35 से 50 करोड़ की राशि में विधायकों की खरीद-फरोख्त की गई, जिससे मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार का तख्तापलट किया गया. ऐसा ही काम अब भाजपा नेता राजस्थान में कर रहे हैं. लेकिन राजस्थान के विधायक कांग्रेस का साथ देंगे और भाजपा को वहां मुंह की खानी पड़ेगी.