ETV Bharat / state

Jhabua MP कारम डेम रिसाव के बाद झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर, सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार

धार जिले के कारम डेम की घटना के बाद जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. जिले के सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार 176 तालाब अब तक खाली हैं. सिर्फ 31 तालाब में शत -प्रतिशत पानी पानी है. सभी तालाबों की कुल जल ग्रहण क्षमता 121.63 मिलियन घनमीटर पानी ही. Water Resources Department in Jhabua, Alert after Karam Dam leak, Reports of ponds in Jhabua

Water Resources Department in Jhabua
झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 6:28 PM IST

झाबुआ। सीमावर्ती धार जिले में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव की घटना के बाद अब झाबुआ में भी जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. टीमों को भेजकर सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार की गई है. राहत की बात ये है कि जिले में तालाबों की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. कुछ तालाब तो ऐसे हैं जिनमें पानी भरने का इंतजार हो रहा है. दरअसल, धार जिले में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव हो जाने से प्रशासन को 18 गांव खाली करवाना पड़े थे.

Water Resources Department in Jhabua
झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

सीएम ने मांगी है तालाबों की रिपोर्ट : बांध से रिसाव के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी तालाबों की रिपोर्ट तलब की है. झाबुआ जिले में जल संसाधन विभाग के कुल 207 तालाब हैं. विभाग ने एक- एक तालाब का पूरा ब्यौरा तैयार किया है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 31 तालाब ऐसे हैं, जो शत-प्रतिशत भर चुके हैं. जिन तालाबों में 51 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है, उनकी संख्या 18 है. 26 से 50 प्रतिशत भर चुके तालाबों का आंकड़ा 41 है. वहीं ऐसे तालाब जिनमें 25 प्रतिशत या उससे कम पानी है उनकी संख्या 77 है. जिले में 40 तालाब ऐसे हैं जिनमें काफी कम मात्रा में पानी जमा हो पाया है.

Water Resources Department in Jhabua
झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

Dhar Dam Leakage कारम डैम से तबाही का खतरा बरकरार, CM शिवराज की चेतावनी, अभी गांव न लौटें लोग

जिले में माही बांध है सबसे बड़ा : झाबुआ जिले में सबसे बड़ा बांध माही का है. इसके मुख्य बांध की क्षमता 135.60 मिलियन घन मीटर है. इस बांध में अब तक 51.66 मिलियन घन मीटर ही पानी जमा हुआ है. माही के उप बांध की क्षमता 39.48 मिलियन घन मीटर है और वर्तमान में इसमें 9.87 मिलियन घन मीटर पानी भरा है. इसी तरह झाबुआ शहर की पेयजल व्यवस्था का मुख्य स्त्रोत रहा धमोई तालाब 70 प्रतिशत ही भर पाया है. इस बारे में एसडीओ नीलम मेड़ा ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है. टीमें लगातार तालाबों का निरीक्षण कर रही हैं. कहीं भी गंभीर स्थिति नहीं है. अधिकांश तालाब तो अब तक अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाए हैं. Water Resources Department in Jhabua, Alert after Karam Dam leak, reports of ponds in Jhabua

झाबुआ। सीमावर्ती धार जिले में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव की घटना के बाद अब झाबुआ में भी जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर है. टीमों को भेजकर सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार की गई है. राहत की बात ये है कि जिले में तालाबों की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. कुछ तालाब तो ऐसे हैं जिनमें पानी भरने का इंतजार हो रहा है. दरअसल, धार जिले में कारम नदी पर बने बांध में रिसाव हो जाने से प्रशासन को 18 गांव खाली करवाना पड़े थे.

Water Resources Department in Jhabua
झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

सीएम ने मांगी है तालाबों की रिपोर्ट : बांध से रिसाव के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी तालाबों की रिपोर्ट तलब की है. झाबुआ जिले में जल संसाधन विभाग के कुल 207 तालाब हैं. विभाग ने एक- एक तालाब का पूरा ब्यौरा तैयार किया है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 31 तालाब ऐसे हैं, जो शत-प्रतिशत भर चुके हैं. जिन तालाबों में 51 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है, उनकी संख्या 18 है. 26 से 50 प्रतिशत भर चुके तालाबों का आंकड़ा 41 है. वहीं ऐसे तालाब जिनमें 25 प्रतिशत या उससे कम पानी है उनकी संख्या 77 है. जिले में 40 तालाब ऐसे हैं जिनमें काफी कम मात्रा में पानी जमा हो पाया है.

Water Resources Department in Jhabua
झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर

Dhar Dam Leakage कारम डैम से तबाही का खतरा बरकरार, CM शिवराज की चेतावनी, अभी गांव न लौटें लोग

जिले में माही बांध है सबसे बड़ा : झाबुआ जिले में सबसे बड़ा बांध माही का है. इसके मुख्य बांध की क्षमता 135.60 मिलियन घन मीटर है. इस बांध में अब तक 51.66 मिलियन घन मीटर ही पानी जमा हुआ है. माही के उप बांध की क्षमता 39.48 मिलियन घन मीटर है और वर्तमान में इसमें 9.87 मिलियन घन मीटर पानी भरा है. इसी तरह झाबुआ शहर की पेयजल व्यवस्था का मुख्य स्त्रोत रहा धमोई तालाब 70 प्रतिशत ही भर पाया है. इस बारे में एसडीओ नीलम मेड़ा ने बताया कि जिले में स्थिति सामान्य है. टीमें लगातार तालाबों का निरीक्षण कर रही हैं. कहीं भी गंभीर स्थिति नहीं है. अधिकांश तालाब तो अब तक अपनी पूरी क्षमता से नहीं भर पाए हैं. Water Resources Department in Jhabua, Alert after Karam Dam leak, reports of ponds in Jhabua

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.