ETV Bharat / state

Navratri Mahotsav 2022: झाबुआ में इस साल नहीं निकलेगा चल समारोह, ये है वजह - Jhabua Navratri Mahotsav Chal Samaroh

झाबुआ में राजगढ़ नाका मित्र मंडल इस साल नवरात्रि के पहले दिन आयोजित होने वाला चल समारोह नहीं निकालेगा. दरअसल, जिस मैदान में गरबा महोत्सव आयोजित किया जाता था उस स्थान पर कमलनाथ सरकार ने तार की फेंसिंग कर एक बोर्ड लगा दिया जिस पर लिखा है ये जमीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आधिपत्य की है. ऐसे में अब उक्त जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज कराने की मांग को लेकर नाका मित्र मंडल विरोध स्वरूप चल समारोह नहीं निकालेगा. Rajgarh Naka Mitra Mandal, Jhabua Navratri Mahotsav 2022, Jhabua Navratri Mahotsav Chal Samaroh

Jhabua Navratri Mahotsav 2022 Chal Samaroh will not be organized
झाबुआ में इस साल नहीं निकलेगा चल समारोह
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 6:24 PM IST

झाबुआ। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा झाबुआ में निकाले जाने वाला चल समारोह पूरे प्रदेश में विख्यात है. इस वर्ष न तो ये चल समारोह निकलेगा और न ही राजगढ़ नाके पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन है राजगढ़ नाका मित्र मंडल का, जिसकी नींव कमलनाथ सरकार के अल्प कार्यकाल में रखी गई थी.

आयोजन स्थल की भूमि पर विवाद: राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा घट स्थापना पर जो चल समारोह निकाला जाता है उसमें देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इसके अलावा गुजरात राज्य की तरह ही राजगढ़ नाके पर पूरे नौ दिनों तक भव्य गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है. इस बीच कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में राजगढ़ नाके पर स्थित गरबा ग्राउंड की जमीन पर बने शेड को प्रशासन ने हटा दिया और तार फेंसिंग कर वहां एक साइन बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है कि ये जमीन लोक संस्कृति यांत्रिक विभाग के आधिपत्य की है. चूंकि, कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लिहाजा इस वर्ष सभी को भव्य महोत्सव होने की उम्मीद थी. यह उम्मीद तब धूमिल हो गई जब राजगढ़ नाका मित्र मंडल की बैठक में ये निर्णय ले लिया गया कि जब तक गरबा महोत्सव के लिए पुनः वही जमीन उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक कोई भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा.

Jhabua MP कारम डेम रिसाव के बाद झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर, सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार

राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि दर्ज करें: राजगढ़ नाका मित्र मंडल के सदस्य शैलेष दुबे का कहना है कि -" हम ये जमीन किसी संस्था के नाम से नहीं चाहते हैं. हमारी एक ही मांग है कि उक्त जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज की जाए. ताकि न केवल नवरात्रि महोत्सव, बल्कि अन्य कार्यक्रम भी यहां संपन्न हो सके. जब तक ऐसा नहीं किया जाता, तब तक सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा." (Navratri Mahotsav 2022 ) (Rajgarh Naka Mitra Mandal)(Jhabua Navratri Mahotsav 2022)(Jhabua Navratri Mahotsav Chal Samaroh)

झाबुआ। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा झाबुआ में निकाले जाने वाला चल समारोह पूरे प्रदेश में विख्यात है. इस वर्ष न तो ये चल समारोह निकलेगा और न ही राजगढ़ नाके पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन है राजगढ़ नाका मित्र मंडल का, जिसकी नींव कमलनाथ सरकार के अल्प कार्यकाल में रखी गई थी.

आयोजन स्थल की भूमि पर विवाद: राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा घट स्थापना पर जो चल समारोह निकाला जाता है उसमें देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इसके अलावा गुजरात राज्य की तरह ही राजगढ़ नाके पर पूरे नौ दिनों तक भव्य गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है. इस बीच कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में राजगढ़ नाके पर स्थित गरबा ग्राउंड की जमीन पर बने शेड को प्रशासन ने हटा दिया और तार फेंसिंग कर वहां एक साइन बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है कि ये जमीन लोक संस्कृति यांत्रिक विभाग के आधिपत्य की है. चूंकि, कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से नवरात्रि महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था, लिहाजा इस वर्ष सभी को भव्य महोत्सव होने की उम्मीद थी. यह उम्मीद तब धूमिल हो गई जब राजगढ़ नाका मित्र मंडल की बैठक में ये निर्णय ले लिया गया कि जब तक गरबा महोत्सव के लिए पुनः वही जमीन उपलब्ध नहीं करा दी जाती, तब तक कोई भव्य आयोजन नहीं किया जाएगा.

Jhabua MP कारम डेम रिसाव के बाद झाबुआ में जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर, सभी 207 तालाबों की रिपोर्ट तैयार

राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक प्रयोजन की भूमि दर्ज करें: राजगढ़ नाका मित्र मंडल के सदस्य शैलेष दुबे का कहना है कि -" हम ये जमीन किसी संस्था के नाम से नहीं चाहते हैं. हमारी एक ही मांग है कि उक्त जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज की जाए. ताकि न केवल नवरात्रि महोत्सव, बल्कि अन्य कार्यक्रम भी यहां संपन्न हो सके. जब तक ऐसा नहीं किया जाता, तब तक सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा." (Navratri Mahotsav 2022 ) (Rajgarh Naka Mitra Mandal)(Jhabua Navratri Mahotsav 2022)(Jhabua Navratri Mahotsav Chal Samaroh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.