ETV Bharat / state

Good News: 7 वर्षों से अपने जन्मदिन पर MP की ये लड़की कर रही अनोखा काम, जानें क्यों सुर्खियों में आई झाबुआ गर्ल - jhabua news

झाबुआ की रहने वाली रिमझिम रावल अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने का संकल्प लिया है. (Jhabua Girl Donate) 18 साल की रिमझिम अपने जन्मदिन पर कुछ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 वर्षों से दान कर रहीं हैं.

jhabua girl donate pocket money in pm relief fund
झाबुआ की बेटी ने पीएम राहत कोष में किया दान
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 12:00 PM IST

झाबुआ की बेटी ने पीएम राहत कोष में किया दान

झाबुआ। शहर के गोपाल कॉलोनी में रहने वाली रिमझिम रावल अपने छोटे से पहल से सुर्खियों में हैं. (Jhabua Girl Donate) जेईई की तैयारी में जुटी रिमझिम रावल अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची की बजाए हर साल ढाई हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा रही हैं. कहने को राशि काफी छोटी है लेकिन बच्ची के उद्देश्य ने इसे बड़ा कर दिया है, जेईई की तैयारी कर रहीं रिमझिम के पिता अरविंद और मां भावना दोनों अध्यापक हैं. 8 जनवरी को रिमझिम का जन्मदिन आता है, इस बार जन्मदिन पर रविवार का अवकाश था तो एक दिन पहले हीरिमझिम अपने पिता अरविंद के साथ बैंक पहुंची और प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम से डीडी बनवाया.

7 साल पहले लिया था संकल्प: आज कल हर युवाओं की चाहत होती है कि अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाएं. कई युवा तो सड़कों पर एक साथ कई केक काटते तक दिखाई देते हैं पार्टियों में हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. झाबुआ की बेटी ने अपने जन्मदिन पर महज 18 साल की रिमझिम ने यह संकल्प लिया है कि ताउम्र अपना जन्मदिन सादगी से मनाएगी और हर साल कुछ राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएगीं. पिछले सात सालों से उसका यह क्रम अनवरत जारी है. इस साल भी रिमझिम ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम डीडी बनवाकर राशि जमा की.

Narmadapuram सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल, SDOP ने किया सम्मानित

पॉकेट मनी से बचाती है राशि: रिमझिम हर साल अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाने के लिए पॉकेट मनी से कुछ राशि बचाती है. रिमझिम का कहना है, "हर व्यक्ति छोटी-छोटी राशि जमाकर उससे कुछ जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकता है, मैं प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर बचत की हुई कुछ राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई व उनके कल्याण के लिए जमा कराती रहूंगी. भारत में कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी के अपील पर देशे के लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाई थी लेकिन रिमझिम ये काम 7 सालों से करती आ रही है."

झाबुआ की बेटी ने पीएम राहत कोष में किया दान

झाबुआ। शहर के गोपाल कॉलोनी में रहने वाली रिमझिम रावल अपने छोटे से पहल से सुर्खियों में हैं. (Jhabua Girl Donate) जेईई की तैयारी में जुटी रिमझिम रावल अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची की बजाए हर साल ढाई हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा रही हैं. कहने को राशि काफी छोटी है लेकिन बच्ची के उद्देश्य ने इसे बड़ा कर दिया है, जेईई की तैयारी कर रहीं रिमझिम के पिता अरविंद और मां भावना दोनों अध्यापक हैं. 8 जनवरी को रिमझिम का जन्मदिन आता है, इस बार जन्मदिन पर रविवार का अवकाश था तो एक दिन पहले हीरिमझिम अपने पिता अरविंद के साथ बैंक पहुंची और प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम से डीडी बनवाया.

7 साल पहले लिया था संकल्प: आज कल हर युवाओं की चाहत होती है कि अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाएं. कई युवा तो सड़कों पर एक साथ कई केक काटते तक दिखाई देते हैं पार्टियों में हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. झाबुआ की बेटी ने अपने जन्मदिन पर महज 18 साल की रिमझिम ने यह संकल्प लिया है कि ताउम्र अपना जन्मदिन सादगी से मनाएगी और हर साल कुछ राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएगीं. पिछले सात सालों से उसका यह क्रम अनवरत जारी है. इस साल भी रिमझिम ने प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम डीडी बनवाकर राशि जमा की.

Narmadapuram सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल, SDOP ने किया सम्मानित

पॉकेट मनी से बचाती है राशि: रिमझिम हर साल अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाने के लिए पॉकेट मनी से कुछ राशि बचाती है. रिमझिम का कहना है, "हर व्यक्ति छोटी-छोटी राशि जमाकर उससे कुछ जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकता है, मैं प्रतिवर्ष अपने जन्मदिन पर बचत की हुई कुछ राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई व उनके कल्याण के लिए जमा कराती रहूंगी. भारत में कोरोना महामारी के दौरान पीएम मोदी के अपील पर देशे के लाखों लोगों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाई थी लेकिन रिमझिम ये काम 7 सालों से करती आ रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.