झाबुआ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने तमाम तरह के वाहनों के परिवहन पर सशर्त अनुमति दी थी. जिसके चलते दोपहिया वाहन पर चालक के अलावा दूसरा व्यक्ति यात्रा नहीं करेगा. पिछले कई दिनों से जारी लॉकडाउन में भी पुलिस इसका प्रभावित पालन नहीं करा पा रही थी. जिसके चलते इन निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुद कलेक्टर को मैदान संभालना पड़ा.
शहर के फव्वारा चौक पर कलेक्टर प्रबल सिपाहा एसपी के साथ पहुंचे, जहां एसडीएम डॉ अभयसिंह खराडी और यातायात पुलिस को तैनात किया गया था. फव्वारा चौक से गुजरने वाले ऐसे वाहनों को रोका गया जिन पर 2 या 2 से ज्यादा लोग सवार थे. इन वाहनों की चाबी निकाली गई और वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जब लोगों ने इसका कारण पुलिस से पूछा तो उन्हें लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर के निर्देश है ऐसा हवाला दिया.