ETV Bharat / state

इटली में एसिड अटैक होने के बाद सकुशल घर लौटा हर्षित, पीएम मोदी का किया धन्यवाद - jhabua

राणापुर में रहने वाला हर्षित अग्रवाल सकुशल वापस अपने घर लौट आया है. हर्षित पर इटली के रोम शहर में एसिड अटैक हुआ था. हर्षित देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां परिजनों से मिलकर उसने खुशी जाहिर की है.

फोटो
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 4:16 PM IST

झाबुआ। राणापुर में रहने वाला हर्षित अग्रवाल सकुशल वापस अपने घर लौट आया है. हर्षित पर इटली के रोम शहर में एसिड अटैक हुआ था. एमआईटी इंस्टिट्यूट पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हर्षित साइबर सिक्योरिटी पर रिसर्च कर रहा है. जिसके लिए वह सेमीनार अटेंड करने15 दिन की यूरोप यात्रा पर गया था. अपना शोध काम पूरा कर भारत लौटते समय उसके साथ लूट ओर ऐसिड हमले की घटना हुई थी.

सकुशल घर लौटा हर्षित

30 जून को हर्षित देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इस दौरान हर्षित को लेने के लिए पूरा परिवार मेघनगर रेलवे स्टेशन आया था. हर्षित के सकुशल घर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत भी किया गया. हर्षित ने उसकी मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय दूतावास के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया.

अपने साथ हुई घटना की जानकारी हर्षित ने उसी दिन ट्विटर के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्रालय को दी थी, जिसके बाद भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने इटली के दूतावास से संपर्क कर हर्षित को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए थे. घटना में हर्षित के पासपोर्ट गुम हो जाने के बाद जरूरी दस्तावेज की पूर्ति कर उसे 29 जून को भारत सकुशल पहुंचाया.

झाबुआ। राणापुर में रहने वाला हर्षित अग्रवाल सकुशल वापस अपने घर लौट आया है. हर्षित पर इटली के रोम शहर में एसिड अटैक हुआ था. एमआईटी इंस्टिट्यूट पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हर्षित साइबर सिक्योरिटी पर रिसर्च कर रहा है. जिसके लिए वह सेमीनार अटेंड करने15 दिन की यूरोप यात्रा पर गया था. अपना शोध काम पूरा कर भारत लौटते समय उसके साथ लूट ओर ऐसिड हमले की घटना हुई थी.

सकुशल घर लौटा हर्षित

30 जून को हर्षित देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इस दौरान हर्षित को लेने के लिए पूरा परिवार मेघनगर रेलवे स्टेशन आया था. हर्षित के सकुशल घर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत भी किया गया. हर्षित ने उसकी मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय दूतावास के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया.

अपने साथ हुई घटना की जानकारी हर्षित ने उसी दिन ट्विटर के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्रालय को दी थी, जिसके बाद भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने इटली के दूतावास से संपर्क कर हर्षित को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए थे. घटना में हर्षित के पासपोर्ट गुम हो जाने के बाद जरूरी दस्तावेज की पूर्ति कर उसे 29 जून को भारत सकुशल पहुंचाया.

Intro:झाबुआ : जिले के राणापुर में रहने वाले हर्षित अग्रवाल पर इटली के रोम शहर में एसिड हमला हुआ था । एमआईटी इंस्टिट्यूट पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हर्षित साइबर सिक्योरिटी पर रिसर्च कर रहे हैं जिसके चलते वे सेमीनार अटेंड करने के लिए 15 दिन की यूरोप यात्रा पर गए थे । अपना शोध काम पूरा कर भारत लौटते समय उनके साथ लूट ओर ऐसिड हमले की घटना हुई थी ।


Body:अपने साथ हुई घटना की जानकारी हर्षित ने उसी दिन ट्विटर के माध्यम से पीएम और विदेश मंत्रालय को दी थी ,जिसके बाद भारत सरकार और भारतीय दूतावास ने इटली के दूतावास से संपर्क कर हर्षित को हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए थे । घटना में हर्षित के पासपोर्ट गुम हो जाने के बाद जरूरी दस्तावेज की पूर्ति कर उसे 29 जून को भारत सकुशल पहुंचाया।


Conclusion:30 जून हर्षित देहरादून एक्सप्रेस से झाबुआ जिले के मेघनगर रेलवे स्टेशन पर पँहुचा। इस दौरान हर्षित को लेने के लिए पूरा परिवार मेघनगर रेलवे स्टेशन आया था । हर्षित के सकुशल घर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है इस दौरान स्टेशन पर उसका भव्य स्वागत भी किया गया हर्षित ने उसकी मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,भारतीय दूतावास के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।
बाइट : हर्षित अग्रवाल
कीवर्ड्स #मध्य प्रदेश# झाबुआ# हर्षितअग्रवाल #इटली#एसिड अटैक#भारतीय दूतावास# मदद #प्रधानमंत्री
Last Updated : Jun 30, 2019, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.